गाड़ी चलाते समय फोन पर बात की, तो लाइसेंस हो जायेगा रद्द

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ड्राइविंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये. वाहन चलाते समय मोबाईल फोन से दूर रहिये. यदि ऐसा नहीं किया, तो आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है. राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इस संबंध में एक सख्त आदेश जारी किया है. परिवहन विभाग द्वारा जारी नये निर्देश के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 8:58 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में ड्राइविंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइये. वाहन चलाते समय मोबाईल फोन से दूर रहिये. यदि ऐसा नहीं किया, तो आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है. राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इस संबंध में एक सख्त आदेश जारी किया है.

परिवहन विभाग द्वारा जारी नये निर्देश के मुताबिक, बंगाल सरकार गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हुए पाये जाने पर चालकों का लाइसेंस रद्द कर देगी. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

अधिकारी ने कहा, ‘निर्देश के अनुसार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए पाये जाने पर चालकों का लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जायेगा. हमलोग उस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल करेंगे.’

यह कदम ऐसे समय आया है, जब पिछले महीने मुर्शिदाबाद जिले में एक बस चालक की लापरवाही से एक बस नहर में गिर गयी, जिसमें 43 लोगों की जान चली गयी. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version