जेएमबी आतंकियों को विस्फोटक सप्लाई करने वाला फरक्का से गिरफ्तार

कोलकाता :कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के बाद उन्हें विस्फोटकों की सप्लाई करनेवाले आरोपी को फरक्का से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम अहमद अली उर्फ कालू (33) है. वह मूलत: मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज स्थित रतनपुर का रहनेवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 10:27 PM

कोलकाता :कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के बाद उन्हें विस्फोटकों की सप्लाई करनेवाले आरोपी को फरक्का से गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम अहमद अली उर्फ कालू (33) है. वह मूलत: मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज स्थित रतनपुर का रहनेवाला है. उसे सोमवार दोपहर 2.45 के करीब न्यू फरक्का रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले गिरफ्तार जेएमबी के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद पैगंबर शेख (24) और जमीरुल शेख (31) से पूछताछ में उन्हें कालू के नाम का पता चला. वह आइइडी बनाने में माहिर है और उसी ने जेएमबी के इन आतंकियों को भारी मात्रा में विस्फोटक मुहैया कराये थे. कालू चेन्नई में जाकर आइइडी बनाने की ट्रेनिंग भी ले चुका है. यही नहीं तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के बोधगया दौरे से पहले वह खुद भी बोधगया जाकर वहां के सभी जगहों की रेकी कर चुका था. वह जहां रहता था, उसके ठिकाने में विस्फोटक बनाने के सामान भी एसटीएफ की टीम के हाथ लगे हैं. गिरफ्तार आरोपी कालू को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version