भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी भारती घोष!
दिलीप घोष ने कहा, वह बड़े नेताओं के सम्पर्क में हैं कोलकाता : पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं. वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं के संपर्क में हैं. वह अगर भाजपा में आयेंगी, तो उनका स्वागत किया जायेगा. भाजपा का दरवाजा उनके लिए खुला है. यह कहना है […]
दिलीप घोष ने कहा, वह बड़े नेताओं के सम्पर्क में हैं
कोलकाता : पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं. वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं के संपर्क में हैं. वह अगर भाजपा में आयेंगी, तो उनका स्वागत किया जायेगा. भाजपा का दरवाजा उनके लिए खुला है. यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भारती घोष ने सोमवार को केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय से बात की है. मालूम हो कि तबादला किये जाने पर इस्तीफा भेज चुकीं आइपीएस अधिकारी भारती घोष के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से जांच के निर्देश के बाद सीआइडी ने उन्हें तलब भी किया. इसके पहले उनके घर व कई ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया है.
भारती के पति एमवी राजू ने पुलिस पर
अतिसक्रियता का आरोप लगाते हुए सीबीआइ जांच का आवेदन करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. श्री राजू ने नेताजीनगर थाने में सीआइडी अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. भारती घोष ने सोशल मीडिया में कहा है कि वह कोलकाता में नहीं हैं. लौटने के बाद वह कानून का सहारा लेंगी.
भारती घोष के खिलाफ पश्चिम मेदिनीपुर के स्वर्ण व्यवसायी चंदन माझी ने आरोप लगाया था कि जिला पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान उनके निर्देश पर दासपुर थाने के ओसी समेत चार पुलिसवाले धमकी देकर रुपये और गहने लेते थे.