नहीं देखने को मिलेगी 112 फीट ऊंची दुर्गा प्रतिमा

नदिया जिले के राणाघाट में मां दुर्गा की 112 फीट ऊंची प्रतिमा को लेकर काफी चर्चा थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:16 AM

पूजा आयोजकों ने हाइकोर्ट से वापस लिया केस संवाददाता, कोलकाता नदिया जिले के राणाघाट में मां दुर्गा की 112 फीट ऊंची प्रतिमा को लेकर काफी चर्चा थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस पूजा के आयोजन पर आपत्ति जताने के बाद विभिन्न विभागों ने भी मंजूरी देने से इंकार कर दिया था. मामला हाइकोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट ने पूजा आयोजन को अनुमति देने से इंकार करने के फैसले पर जिलाधिकारी से पुनर्विचार का आग्रह भी किया. लेकिन आखिरकार पूजा आयोजकों ने हार मान ली. उन्होंने इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है. गुरुवार को पूजा आयोजकों ने कलकत्ता हाइकोर्ट से मामला वापस ले लिया. राणाघाट अभियान संघ के सदस्यों का कहना है कि उनके पास हाइकोर्ट में केस लड़ने का पैसा नहीं है. इस कारण उन्होंने इस साल पूजा का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है. साथ ही हाइकोर्ट में दायर अपनी याचिका भी वापस ले ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version