बंगाल: …जब पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष के घर पर पड़ा CID का रेड, तो जानें क्या-क्या हुआ बरामद
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने आज पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष के कथित आवासों में से एक आवास से लगभग 2.4 करोड़ रुपये जब्त किये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों से दुर्व्यवहार और जबरन वसूली के मामले की जांच के सिलसिले में एक छापे के दौरान […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी ने आज पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष के कथित आवासों में से एक आवास से लगभग 2.4 करोड़ रुपये जब्त किये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों से दुर्व्यवहार और जबरन वसूली के मामले की जांच के सिलसिले में एक छापे के दौरान यह रुपये जब्त किये गये. उन्होंने बताया कि शहर में घोष के कथित तीन आवासों में से एक से 500 और 100 रुपये के पुराने नोट भी बरामद किये गये.
हालांकि उन्होंने स्थान बताने से इनकार कर दिया. आईपीएस अधिकारी ने पुष्टि की कि, ‘‘हमने अलमारी तोड़ी जहां हमें यह राशि मिली. अब तक हमें केवल रुपये मिले हैं. सोने के आभूषण नहीं मिले है.” उन्होंने बताया कि कोई दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है. सीआईडी ने इस मामले के सिलसिले में पिछले सप्ताह भी घोष और दो अन्य पुलिस अधिकारियों के आवासों पर छापे मारे थे.
अधिकारी ने बताया कि घोष के आवासों से सोने के आभूषण, दस्तावेज और बडी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी.उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि कुछ पुलिसकर्मियों ने पिछले वर्ष उससे जबर्दस्ती रूपये ले लिये. इस शिकायत के बाद अदालत के एक आदेश पर छापे की कार्रवाई की गई.