भागने के चक्कर में यात्रियों को जख्मी करता गया ड्राइवर

साइकिल रिक्शा को धक्का मारने के बाद भागते समय टेलीफोन के खंभे से टकरायी टैक्सी पहले साइकिल रिक्शा सवार, फिर टैक्सी में बैठा यात्री व उसकी बेटी हुई जख्मी कोलकाता : तेज रफ्तार में टैक्सी चलाने के दौरान एक साइकिल रिक्शा को धक्का मारने के बाद भागने के चक्कर में एक के बाद एक चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:05 AM

साइकिल रिक्शा को धक्का मारने के बाद भागते समय टेलीफोन के खंभे से टकरायी टैक्सी

पहले साइकिल रिक्शा सवार, फिर टैक्सी में बैठा यात्री व उसकी बेटी हुई जख्मी
कोलकाता : तेज रफ्तार में टैक्सी चलाने के दौरान एक साइकिल रिक्शा को धक्का मारने के बाद भागने के चक्कर में एक के बाद एक चार लोगों को जख्मी करनेवाले टैक्सी चालक को सिंथी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रवींद्रनाथ मित्रा है. वह उत्तर कोलकाता के नंद लाल बोस लेन का रहनेवाला है. उसके खिलाफ प्रीतम सिंह सबरवाल ने शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने कहा कि एक टैक्सी में सवार होकर वह जा रहे थे. अचानक टैक्सी तेज रफ्तार में होने के कारण एक साइकिल रिक्शा से जा टकरायी. इसमें रिक्शा चालक सहित उसमें बैठा युवक जख्मी हो गया. वहां से भागने के दौरान टैक्सी एक टेलीफोन के खंभे से भी टकरा गयी, जिससे टैक्सी में बैठे प्रीतम सिंह सबरेवाल व उनकी बेटी गेट से छिटक कर टैक्सी से बाहर गिर गये. उन्हें स्थानीय गैर सरकारी अस्पताल में भेजा गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version