शाह करेंगे बंगाल में हफ्ते भर का प्रवास

चेक करेंगे होमवर्क, देंगे नया टास्क महीने के अंत तक बंगाल आयेंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता : भाजपा के खेमे में हलचल मची हुई है. काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. सभी नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. पिछली बार के सफर के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जो कार्य प्रदेश भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:15 AM

चेक करेंगे होमवर्क, देंगे नया टास्क

महीने के अंत तक बंगाल आयेंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
कोलकाता : भाजपा के खेमे में हलचल मची हुई है. काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. सभी नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. पिछली बार के सफर के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जो कार्य प्रदेश भाजपा को सौंपा था, वह कहां तक पूरा हुआ है, इसका फैसला उनके आने के बाद ही होगा. लिहाजा हर कोई अपने प्रदर्शन को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है. पिछली बार उनके बंगाल दौरे के दौरान भाजपा के प्रदेश नेताओं का अनुभव सुखद नहीं रहा था. लिहाजा वे किसी प्रकार की कोई कमी छोड़ने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इसी महीने के अंत में श्री शाह बंगाल आयेंगे. यह संकेत प्रदेश भाजपा के नेताओं को दिल्ली से मिल चुका है. मिले संकेत के मुताबिक वह तीन दिन उत्तर बंगाल और चार दिन दक्षिण बंगाल के दौरे पर रहेंगे. लिहाजा सातों दिन संगठन की मजबूती के लिए बैठक कर हर पहलुओं पर चर्चा करेंगे.
भाजपा खेमें में उनकी कार्य शैली को लेकर काफी चर्चा हैं. सबको पता है कि वह फैसला लेने में कोई कोताही नहीं बरतते. उनकी कार्य शैली में जो योग्य होता है उसको तुरंत मौका मिलता है और जो कसौटी पर खरा नहीं उतरता उनके समानांतर एक खड़ा हो जाता है. भाजपा के चाणक्य को करीब से जाननेवाले नेताओं के मुताबिक श्री शाह जिस राज्य को टार्गेट करते हैं, उस राज्य में इसी तरह लगातार पांच से सात दिन का शिविर लगाकर अपने स्तर पर संगठन को संवारते हैं. इस बार उनका प्रवास बंगाल में होगा.
अमित शाह के बंगाल सफर के पहले ही राज्य के नेताओं का होमवर्क जांचने का काम शुरू हो गया है. पूरे सफर का खाका बनाने का काम केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजय वर्गीय की देखरेख में हो रहा है, क्योंकि त्रिपुरा चुनाव के बाद बंगाल में कभी भी पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. ममता बनर्जी पहले ही अपने कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरने का संदेश दे चुकी हैं. इधर भाजपा के चाणक्य जहां एक और पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ शाखा संगठनों के नेताओं की बैठक करेंगे वहीं बुद्धिजीवियों और व्यापारी वर्ग के अलावा समाज के विभिन्न हिस्से के लोगों से भी बात करेंगे. होमवर्क जांचने का काम अरविंद मेनन ने शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version