फर्जी पहचान-पत्र के साथ सीएम आवास में घुसने की कोशिश में एक गिरफ्तार

पुणे का डॉक्टर बताकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में स्वयं को डॉक्टर बताकर घुसने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति ने पहचान-पत्र दिखाया था, जिसमें उसने खुद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 3:51 AM

पुणे का डॉक्टर बताकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में स्वयं को डॉक्टर बताकर घुसने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय व्यक्ति ने पहचान-पत्र दिखाया था, जिसमें उसने खुद को पुणे स्थित एक स्वास्थ्य देखरेख संस्थान से संबद्ध डॉक्टर बताया था, लेकिन वह पहचान पत्र फर्जी निकला. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के मुद्दे पर बात करने के बहाने वह व्यक्ति बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. आइपीएस अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात हमारे अधिकारियों को उस पर कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के लिए कालीघाट पुलिस थाने ले जाया गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि व्यक्ति के पास से कई दस्तावेज बरामद किये गये, जिसमें उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के निवासी एस के आयनाल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह साफ तौर पर नहीं बता सका कि वह मुख्यमंत्री आवास में क्यों जाना चाहता था. उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे और जानकारी के लिए हम उससे पूछताछ कर रहे हैं. ‘

Next Article

Exit mobile version