profilePicture

पुलिस आउट पोस्ट में तोड़फोड़, हंगामा

दमदम संशोधनागार में खुदकुशी का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 3:54 AM

दमदम संशोधनागार में खुदकुशी का मामला

कुलीपाड़ा में मृतक का शव पहुंचते ही लोगों ने दिखाया उग्र रूप
पुलिसवालों को पीटा तीन से चार कर्मी घायल
परिवारवालों का दावा, झूठे आरोप में फंसाने के कारण युवक ने दी जान
कुछ दिनों पहले ही दुष्कर्म के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
कोलकाता : दमदम केंद्रीय संशोधनागार में दुष्कर्म के आरोपी एक विचाराधीन कैदी के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में गुरुवार की देर शाम शव उसके घर पहुंचते ही इलाके के लोगों ने जोरदार हंगामा किया. कुलीपाड़ा पुलिस आउटपोस्ट में जमकर तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की पिटाई करने का आरोप सामने आया है. पुलिस की एक जीप में भी तोड़फोड़ किया गया. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव फैल गया. तीन से चार पुलिस कर्मी घायल हुए है. खबर पाकर मौके पर विधाननगर दक्षिण थाने से काफी संख्या में पुलिस पहुंची और देर रात तक स्थिति को नियंत्रित किया गया.
मालूम हो कि पलाश मंडल (28) विधाननगर दक्षिण थाना के नवभांगा का रहने वाला था. कुछ दिनों पहले गत 30 जनवरी को उसे गिरफ्तार किया गया था. 31 को उसे कोर्ट में पेश किया गया था. वहां से उसे जेल में भेज दिया गया था, बुधवार को पुन: कोर्ट में पेशी हुई थी लेकिन जमानत नहीं मिली थी. उसे दमदम सेंट्रल जेल में भेजने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद ही जेल में युवक ने अपने सेल में ही फंदा लगाकर जान दे दी थी.
मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि युवक को झूठे आरोप में फंसाया गया था. जिस कारण से ही उसने खुदकुशी कर ली. गौरतलब है कि पलाश पर एक महिला को उसके पति के जख्मी होने की बात कहकर अपने दोस्त के घर ले जाकर तीन दिनों तक उससे दुष्कर्म करने का आरोप लगा था.

Next Article

Exit mobile version