नेताजीनगर : भारती के पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
पुलिस के नोटिस पर उन्होंने अपनी स्थिति नहीं की है स्पष्ट कोलकाता : नेताजीनगर थाने की पुलिस ने नोटिस भेजकर शुक्रवार को पूर्व एसपी भारती घोष के पति मोताम्मरी अप्पन्ना वी राजू को शुक्रवार को 11.30 बजे के भीतर पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सीआइडी अधिकारियों द्वारा एक […]
पुलिस के नोटिस पर उन्होंने अपनी स्थिति नहीं की है स्पष्ट
कोलकाता : नेताजीनगर थाने की पुलिस ने नोटिस भेजकर शुक्रवार को पूर्व एसपी भारती घोष के पति मोताम्मरी अप्पन्ना वी राजू को शुक्रवार को 11.30 बजे के भीतर पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सीआइडी अधिकारियों द्वारा एक मामले में अति सक्रियता से जांच करने के खिलाफ एमवी राजू ने नेताजीनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए पुलिस की टीम ने उन्हें नोटिस भेजकर शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे के भीतर इस मामले के जांच अधिकारी एस रॉय से मिलने को कहा है. हालांकि एमवी राजू शुक्रवार को थाने में आयेंगे या नहीं, इसे लेकर उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है.