मां की मौत, जिंदगी की जंग लड़ रहे तीनों बच्चे
आत्मघाती कदम. महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज पति के साथ झगड़े के बाद उठाया खतरनाक कदम मालदा : पति के साथ झगड़े के बाद पत्नी ने तीन छोटे-छोटे बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. यह दर्दनाक घटना गुरूवार रात […]
आत्मघाती कदम. महिला ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर
मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
पति के साथ झगड़े के बाद उठाया खतरनाक कदम
मालदा : पति के साथ झगड़े के बाद पत्नी ने तीन छोटे-छोटे बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. यह दर्दनाक घटना गुरूवार रात हरिश्चन्द्रपुर थाने के कनुआ रहमतपुर गांव में घटी. इस घटना में मां की मौत हो गई है, लेकिन अभी बच्चे जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. फिलहाल उनका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना की खबर पाकर शुक्रवार की सुबह हरिश्चन्द्रपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जहर खाकर मरने वाली महिला का नाम रूक्साना बीबी (29) है. 15 साल पहले उसकी शादी कनुआ रहमतपुर गांव के आजाद अली के साथ हुई थी. आजाद पेशे से कृषि मजदूर है और घर-परिवार में हमेशा अभाव रहता है. घर में दो लड़कियां और एक लड़का है. रूक्साना के भाई बाबर अली का आरोप है कि शादी के बाद से ही घर में अभाव को लेकर अक्सर झगड़ा-झंझट होता रहता था. इसके अलावा आजाद को शराब पीने की लत भी है. बीच-बीच में वह अपनी पत्नी पर मायके से पैसा लाने के लिए दबाव डालता था. इससे पहले एक बार उसने रूक्साना से उसकी सोने की बाली छीन ली थी.
इसे लेकर गांव में सालिसी सभा भी हुई थी, जिसमें आजाद अली को ही दोषी ठहराया गया था. लेकिन इसके बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. मायके से पैसा नहीं लाने पर अक्सर ही आजाद अली अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था. बीते बुधवार को भी इसी तरह की घटना घटी.
बाबर अली ने बताया कि गुरूवार रात रहमतपुर गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि घर में कलह बर्दाश्त नहीं कर पाने पर उसकी बड़ी बहन ने बच्चों के साथ जहर खा लिया है. सभी को चांचल सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सूचना मिलने के बाद मायके वाले आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां रात दो बजे रूक्साना की मौत हो गई. रात में ही तीनों बच्चों को मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज मदर ऐंड चाइल्ड हब में हो रहा है.
मायके के लोग शुक्रवार की सुबह रूक्साना के ससुराल पहुंचे. लेकिन आजाद व उसका परिवार वहां से गायब हो चुका था. इसके बाद वह लोग पुलिस के पास गये. उन्होंने आजाद के लिए कठोर सजा की मांग की है. शुक्रवार की सुबह हरिश्चन्द्रपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि मायके वालों से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जायेगी.