नौ लाख के जाली नोट जब्त, सरगना गिरफ्तार
मालदा में पहली बार मिला 500 का नया जाली नोट नोटबंदी के बाद से 2000 के जाली नोट ही जब्त हुए थे आरोपी को एनआइए ले गयी कोलकाता मालदा : जाली नोट के एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के सरगना को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गिरफ्तार किया है. बीएसएफ की खुफिया शाखा के अधिकारियों के […]
मालदा में पहली बार मिला 500 का नया जाली नोट
नोटबंदी के बाद से 2000 के जाली नोट ही जब्त हुए थे
आरोपी को एनआइए ले गयी कोलकाता
मालदा : जाली नोट के एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के सरगना को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गिरफ्तार किया है. बीएसएफ की खुफिया शाखा के अधिकारियों के सहयोग से यह गिरफ्तारी गुरुवार देर रात वैष्णवनगर थाने के सबदलपुर गांव के भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके से हुई. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से नौ लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं. ये नोट 500 और 2000 के हैं. उसी रात को ही एनआइए अधिकारी गिरफ्तार तस्कर को लेकर कोलकाता चले गये. तस्कर के घर की आलमारी से जाली नोट बरामद किये गये.
नौ लाख के जाली नोट…
नोटबंदी के बाद से मालदा में यह पहला मौका है जब 500 रुपये का जाली नोट मिला है. इसे लेकर एनआइए व अन्य सरकारी एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है.
एनआइए सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम हबीबुर रहमान उर्फ हाबिल है. उसके पास से भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की नागरिकता का परिचयपत्र मिला है. इसी के बूते वह बांग्लादेश आता-जाता था. हबीबुर रहमान को वैष्णवनगर थाने की शोभापुर-पारदेउनापुर ग्राम पंचायत के सबदलपुर स्थित गांव से उसके घर से पकड़ा गया. कुछ साल पहले वह बेहद गरीब था. पैसा कमाने के लालच में तस्करी गिरोह से जुड़ गया. इसके बाद वह इस धंधे में ऊपर चढ़ता गया. जाली नोट पाकिस्तान से बांग्लादेश लाये जाते हैं. हबीबुर वहां से जाली नोट मालदा के कालियाचक और वैष्णवनगर इलाके में मंगाता था. उसने इस काम के लिए कई कैरियर भी तैयार किये थे.
खुफिया सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के क्वेटा से जाली नोट को दुबई ले जाया जाता है. इसके बाद दुबई से समुद्र मार्ग से बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह पर 2000 और 500 के जाली नोटों को पहुंचाया जाता है. गिरफ्तार हबीबुर का तस्करी दल इसी नेटवर्क से जाली नोट हासिल करता था. कुछ दिन पहले हबीबुर के एक शागिर्द कालू शेख को खुफिया अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. उसी से मिले सुराग के आधार पर हबीबुर को गिरफ्तार किया गया.