विकृत मनोवृति वाले शिक्षकों को हो कड़ी सजा

स्कूल में कक्षा दो की छात्रा के यौन शोषण के मामले में बोले शिक्षा मंत्री कहा : स्कूल प्रबंधन को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की जरूरत कोलकाता : एक बार फिर छात्रा के साथ अश्लील हरकत की खबर से राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि विकृत मनोवृति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 1:56 AM

स्कूल में कक्षा दो की छात्रा के यौन शोषण के मामले में बोले शिक्षा मंत्री

कहा : स्कूल प्रबंधन को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की जरूरत
कोलकाता : एक बार फिर छात्रा के साथ अश्लील हरकत की खबर से राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि विकृत मनोवृति के शिक्षकों का अपराध अगर प्रमाणित होता है तो इनको कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि रासबिहारी स्थित एक नामी स्कूल में कक्षा दो की एक छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल के डांस टीचर पिछले कई महीनों से उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. 24 घंटा पहले उन्होंने पूरे मामले से स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया था. शुक्रवार को मामला काफी बढ़ गया तो अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार भी किया. स्कूल प्रबंधन ने उक्त शिक्षक को स्कूल से बहिष्कृत भी कर दिया.
इस मामले दुखी राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को बार-बार सतर्क किया जा रहा है. छात्र-छात्राओं खासकर छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही जा रही है. इसके बावजूद क्यों बार-बार इस तरह की घटना हो रही है. स्कूल प्रबंधन को इस मामले में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. इस तरह के शिक्षकों की नियुक्ति कर के वह लोग कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं इस बारे में उनको विचार करने की जरूरत है.
स्कूल की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा : स्कूल के अंदर सीसीटीवी लगाना बेहद जरूरी है. इसके साथ शिक्षक कहीं मानसिक विकार से ग्रस्त तो नहीं है इस बारे में गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. मैं एेसे शिक्षकों को कड़ी सजा के पक्ष में हूं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि समय रहते ही सभी स्कूल प्रबंधन इस दिशा में पहल करेगा. अगर वह ऐसा नहीं कर रहे हैं तो अब हमलोग इस दिशा में पहल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version