कोलकाता : भारती के करीबी थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाने में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान सीआइडी की टीम ने उस समय दासपुर थाने में रहे थाना प्रभारी शुभंकर दे और सब-इंस्पेक्टर चित्त पाल को शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व रिटायर्ड आइपीएस भारती घोष के करीबी बताये जाते […]
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाने में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान सीआइडी की टीम ने उस समय दासपुर थाने में रहे थाना प्रभारी शुभंकर दे और सब-इंस्पेक्टर चित्त पाल को शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पूर्व रिटायर्ड आइपीएस भारती घोष के करीबी बताये जाते हैं. भारती घोष के कहने पर ही रंगदारी मांगने का आरोप उनपर लगा था.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान छापेमारी में इंस्पेक्टर शुभंकर दे के घर से उन्हें 40 लाख रुपये नकद मिले हैं. साथ ही सब-इंस्पेक्टर चित्त पाल के घर में छापेमारी के दौरान वहां से 16 लाख रुपये जब्त किये हैं. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया. दोनों को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. मौजूदा समय में शुभंकर दे घाटाल इलाके के सर्किल इंस्पेक्टर हैं, जबकि चित्त पाल घाटाल थाने के ओसी हैं. इस मामले में विभिन्न जगहों में छापेमारी कर सीआइडी की टीम तीन करोड़ रुपये नगदी व दो किलो सोना जब्त कर चुकी है. सभी फ्लैट भारती घोष के बताये जा रहे हैं.
घटना के समय दासपुर थाना के प्रभारी थे ओसी, छापेमारी में घर से मिले 40 लाख रुपये
मौजूदा समय में घाटाल थाने में पोस्टेड हैं गिरफ्तार थाना प्रभारी
घटना के समय दासपुर थाने में पोस्टेड थे आरोपी सब-इंस्पेक्टर, छापेमारी में घर से मिले 16 लाख रुपये
रंगदारी मामले में अन्य सबूत की तलाश में सीआइडी की छापेमारी जारी