कोलकाता : सीएम का विमान 30 मिनट तक आकाश में लगाता रहा चक्कर

कोलकाता : दार्जिलिंग से लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विमान कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर 30 मिनट तक चक्कर काटते रहा, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमान उतरने की अनुमति नहीं दी. लगभग 30 मिनट के बाद एटीसी ने विमान उतारने की अनुमति दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 3:10 AM

कोलकाता : दार्जिलिंग से लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विमान कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर 30 मिनट तक चक्कर काटते रहा, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमान उतरने की अनुमति नहीं दी. लगभग 30 मिनट के बाद एटीसी ने विमान उतारने की अनुमति दी गयी. इस पर मुख्यमंत्री ने रोष जताया है.

प्राप्त जानकारी केे अनुसार सुश्री बनर्जी निजी एयरलाइंस के विमान से बागडोगरा से शाम 4.35 बजे उड़ान भरी थी. कोलकाता हवाई हड्डे पर शाम 5.45 बजे विमान के उतरने का समय था. हालांकि विमान नियत समय पर कोलकाता पहुंच गया था, लेकिन ट्रैफिक जाम रहने के कारण विमान को उतरने का सिंग्नल नहीं मिल रहा था.

इस कारण विमान लगभग 30 मिनट तक आकाश में चक्कर काटता रहा. जब ट्रैफिक जाम खत्म हुआ, तो फिर विमान को उतरने की अनुमति लगभग 30 मिनट के बाद शाम 6.10 बजे दी गयी. इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने रोष जताया है.

Next Article

Exit mobile version