नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल की एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि दहेज न देने पर पति ने उसकी किडनी निकाल ली. रीता सरकार की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. दो साल पहले रीता के पेट में दर्द हुआ था और तब उसके पति ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था. इसके बाद साल 2017 में रीता के दो मेडिकल टेस्ट हुए जिसमें पता चला कि उसकी एक किडनी गायब है. रीता का कहना है कि वो पिछले कई सालों से दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा झेल रही है.
रीता ने बताया कि मेरे पति मुझे कोलकाता के एक नर्सिंग में लेकर गये थे. वहां मेडिकल स्टाफ ने मुझसे कहा कि वो सर्जरी कर अपेंडिक्स निकालेंगे. मेरे पति ने मुझसे कहा था कि मैं इस सर्जरी के बारे में किसी से न बताऊं. कुछ महीने बाद रीता की तबीयत खराब हुई तो टेस्ट होने के बाद पता चला कि किडनी गायब थी. रीता ने कहा कि हम दहेज नहीं दे पाये इसलिए उसने मेरी किडनी बेच दी. पुलिस ने बताया कि महिला के पति समेत तीन लोगों पर हत्या की कोशिश और टॉर्चर का मामला दर्ज किया गया है.