डांस सिखाने के दौरान बच्ची के साथ स्कूल का टीचर करता था गलत हरकत

कोलकाता : टालीगंज इलाके के रासबिहारी एवेन्यू में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक सप्ताह से लगातार दूसरी कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के डांस टीचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शिक्षक का नाम सोमेन राणा है. उसे शनिवार को अलीपुर कोर्ट में विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 10:13 AM

कोलकाता : टालीगंज इलाके के रासबिहारी एवेन्यू में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक सप्ताह से लगातार दूसरी कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने स्कूल के डांस टीचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी शिक्षक का नाम सोमेन राणा है. उसे शनिवार को अलीपुर कोर्ट में विशेष सुरक्षा के बीच पेश किया जायेगा. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी उसे जांच जारी रहने तक सस्पेंड करने का फैसला लिया है.

इधर, इस घटना के खुलासे के बाद उस स्कूल की छात्राओं के अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल के बाहर काफी देर तक रह-रहकर प्रदर्शन करते दिखे. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. इसमें टालीगंज थाने के ओसी व एओसी भी जख्मी हो गये. दोनों के सिर व शरीर के कुछ हिस्सों में चोट लगी है.

क्या है मामला :
टालीगंज थाने में पीड़ित बच्ची के परिवार की तरफ से स्कूल के डांस टीचर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में कहा गया था कि गत एक सप्ताह से डांस सिखाने के दौरान उसकी बच्ची के साथ स्कूल के डांस टीचर गलत हरकत कर रहे हैं. किसी के साम ने जुबान खोलने पर ऊंचाई से फेंकने की धमकी भी दे रहे हैं. इस कारण उनकी बच्ची काफी दहशत में है. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व धमकाने के तहत मामला दर्ज कर आरोपी डांस टीचर सोमेन राणा को स्कूल से ही शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या कहती है पुलिस

कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध ) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शिक्ष क को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची की मेडिकल जांच भी करायी गयी है. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जब्त की गयी है, जिससे घटना के पहले या बाद की कुछ तस्वीरों से उन्हें जांच में मदद मिल सके. जांच के सिलसिले में स्कूल के शिक्षकों व वहां के अन्य कर्म चारियों से पूछताछ भी की जायेगी.

क्या कहता है स्कूल प्रबंधन

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह पूरे मामले की निंदा करते हैं. इस तरह का मामला सामने आने पर तुरंत जांच चलने तक आरोपी शिक्ष क को ससपेंड कर दिया गया है. वह भी इस मामले की अंदरुनी जांच कर रहे हैं.

क्या कहते हैं शिशु सुरक्षा कमीशन के सदस्य

स्कूल में पहुंचे शिशु सुरक्षा कमीशन के सदस्य के तरफ से सुदेशना राय ने बताया कि उन्हों ने स्कूल के प्रबंधन से काफी देर तक इस मुद्दे में चर्चा की है. इस तरह की घटना की दोबारा ना हो, इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने अभि भावकों को लेकर 15 सदस्यों की एक फोरम तैयार करने की बात कही है. शनिवार को सभी पक्ष से बातचीत कर इस फोरम के गठन पर फैसला लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version