फिर व्यापक स्तर पर आइपीएस अधिकारियों का तबादला

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुलिस महकमे में एक बार फिर व्यापक फेरबदल किया गया है. हालांकि, पुलिस ने इसे रूटीन फेरबदल करार दिया है, लेकिन तबादले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल है. इस फेरबदल में अनिवार्य दास पहले कोलकाता में डीईओ के उप अधीक्षक थे, उन्हें अब हुगली जिले में डीएसपी (मुख्यालय) बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2018 5:00 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुलिस महकमे में एक बार फिर व्यापक फेरबदल किया गया है. हालांकि, पुलिस ने इसे रूटीन फेरबदल करार दिया है, लेकिन तबादले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल है.

इस फेरबदल में अनिवार्य दास पहले कोलकाता में डीईओ के उप अधीक्षक थे, उन्हें अब हुगली जिले में डीएसपी (मुख्यालय) बनाया गया है. इसी प्रकार, बैरकपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार मंडल को आर्थिक अपराध निदेशालय का उप अधीक्षक बनाया गया है.
हुगली ग्रामीण के उप अधीक्षक (ट्रैफिक) देवाशीष सरकार को सहायक कमांडेंट होमगार्ड की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मुकुल साहा जो कि सहायक कमांडेंट सैप 8वीं बटालियन का कार्यभार संभाल रहे थे उन्हें अब उपाधीक्षक (नियुक्ति) बनाया गया है. किरण तमांग सहायक कमांडेंट आइआर सेकेंड बटालियन हुआ करते थे, उन्हें अब सैप 10वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट की जिम्मेवारी दी गई है.
पश्चिम मेदिनीपुर में डीएसएपी पद पर तैनात उत्पल पुरकायस्थ को झाड़ग्राम में डीएसपी आपरेशन टू बनाया गया है. श्यामलकुमार मंडल जो उप धीक्षक डी एंड टी की जिम्मेवारी संभाल रहे थे, उन्हें अब मालदा जिले में यही जिम्मेवारी मिली है. देवश्री सान्याल को एसआरपी एसएसपी खड़गपुर से हटाकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एसपी (प्रशासन) की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मनोरंजन घोष को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी एडमिन से हटा दिया गया है और अब वह सहायक कमांडेंट सैप 8वीं बटालियन का कार्यभार संभालेंगे.
समीर कुमार कोपति जो उपाधीक्षक डीईबी, हुगली ग्र्रामीण की जिम्मेवारी संभाल रहे थे, उन्हें अब एसपी व पीए, डीआइजी रेलवे की जिम्मेवारी मिली है.
पश्चिम मेदिनीपुर के उप पुलिस अधीक्षक (आपरेशनल) अतीश विश्वास व जिले के उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) लालटू हालदार को पुराने पद पर ही बहाल रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version