बंगाल : आज से दो दिवसीय नदिया दौरे पर सीएम
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिनों के लिए नदिया जिले के दौरे पर गयी हैं. नवान्न सूत्रों के अनुसार वह सोमवार को सफर के पहले दिन ही मायापुर स्थित इस्कान मंदिर पहुंचेंगी. वहां फोर्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर के सदस्य अलफ्रेड फोर्ड व उनकी पत्नी शर्मिला भट्टाचार्य फोर्ड उनका स्वागत करेंगी. […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिनों के लिए नदिया जिले के दौरे पर गयी हैं. नवान्न सूत्रों के अनुसार वह सोमवार को सफर के पहले दिन ही मायापुर स्थित इस्कान मंदिर पहुंचेंगी. वहां फोर्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर के सदस्य अलफ्रेड फोर्ड व उनकी पत्नी शर्मिला भट्टाचार्य फोर्ड उनका स्वागत करेंगी.
इसके बाद मुख्यमंत्री वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों के बारे में समीक्षा को लेकर बैठक करेंगी. आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिले का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. वह यहां स्थानीय जनसभा को भी संबोधित करेंगी. इसके अलावा जिले के पार्टी नेताओं के साथ भी वह बैठक कर सकती हैं.