कोलकाता :मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की क्लास

अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश आज मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मेन कैंपस का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नदिया जिले में योजनाओं पर हुए कार्य की समीक्षा के लिए प्रशासनिक बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 6:05 AM
अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश
आज मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मेन कैंपस का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नदिया जिले में योजनाओं पर हुए कार्य की समीक्षा के लिए प्रशासनिक बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले में बिगड़ते कानून-व्यवस्था पर क्षोभ प्रकट किया. प्रशासनिक बैठक के दौरान उन्होंने नदिया जिले के पुलिस अधीक्षक शीशराम झाझरिया को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गयी है. बांग्लादेश से अपराधी यहां आकर हत्या कर वापस लौट जा रहे हैं.
यह हमारी कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जिला पुलिस को कानून-व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह बैठक कृष्णानगर में हुई, जिसमें जिले के सभी पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, बीडीओ, स्थानीय विधायक, सांसद, जिला परिषद सदस्य सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
स्कूलों का परिदर्शन कर मिड डे मील की जांच का निर्देश : बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले में मिड डे मील की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ अधिकारियों को स्कूलों में जाकर इसकी जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मिड डे मील को लेकर कई जगहों से शिकायत मिल रही है, इसलिए उन्होंने इसकी स्कूलों का परिदर्शन कर जांच करने का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजनाओं के तहत और कार्यों को जोड़ने का आह्वान किया, ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके.
किसी भी योजना के लिए जबरन नहीं ली जायेगी जमीन : बैठक के दौरान राज्य के लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि जिले में कई योजनाएं जमीन अधिग्रहण की समस्या के कारण रुकी हुई हैं.
इस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक, नगरपालिका चेयरमैन व नेताओं को आपस में बैठक कर समस्या सुलझाने का परामर्श दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि किसी भी योजना के लिए जबरन जमीन नहीं ली जायेगी, अगर किसी भी जगह जमीन अधिग्रहण को लेकर कोई विवाद है तो उस योजना पर पुनर्विचार किया जायेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कल्याणी से बेलघरिया तक के लिए एक नया रास्ता बनाने की घोषणा की, इससे कल्याणी एक्सप्रेस वे पर से दवाब काफी कम होगा.
राणाघाट के चेयरमैन को मुख्यमंत्री ने लगायी फटकार :
राणाघाट नगरपालिका के चेयरमैन पार्थ चटर्जी ने अपने इलाके में एक ऑडिटोरियम बनाने के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रस्ताव जमा किया था, जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिरे से खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के पास इतने रुपये नहीं है कि वह ऑडिटोरियम के लिए 11 करोड़ रुपये दे सके. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि इस योजना के लिए दो करोड़ रुपये से अधिक राशि नहीं दी जायेगी.
राशन में सड़े चावल की शिकायत पर बिफरीं मुख्यमंत्री : नदिया जिले से विधायक महुआ मैत्रा ने प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से कहा कि उनके क्षेत्र में राशन में मिलनेवाले चावल को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. वह अपने विधानसभा क्षेत्र में गयी थीं, जहां लोगों ने उन पर सड़े हुए चावल फेंक कर प्रदर्शन किया. इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी बिफर गयीं और उन्होंने जिले के खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी से इस संबंध में जवाब तलब किया. संबंधित अधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह दक्षिण दिनाजपुर से जो चावल आया है, वह ठीक नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर चावल खराब है तो उसे तुरंत वापस किया जाये.
मंगलवार को नदिया में नयी योजनाओं की लगेगी झड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नदिया जिले में योजनाओं की झड़ी लगायेंगी. मंगलवार को मुख्यमंत्री जिले में 61 योजनाआें का उद्घाटन करेंगी, साथ ही वह 63 नयी योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मेन कैंपस का उद्घाटन भी करेंगी.

Next Article

Exit mobile version