profilePicture

बैंक में पैसे ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो पकौड़ा कैसे खायेंगे : ममता

पीएम के ‘पकौड़ा बयान’ को लेकर सीएम ने केंद्र सरकार पर बोला हमला कहा- भाजपा से सतर्क रहे जनताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 3:35 AM
an image

पीएम के ‘पकौड़ा बयान’ को लेकर सीएम ने केंद्र सरकार पर बोला हमला कहा- भाजपा से सतर्क रहे जनता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पकौड़ा’ संबंधित बयान एवं फाइनेंशियल रिजोलुशन एंड डिपोजिट इंश्यूरेंस बिल (एफआरडीआइ) पर हमला बोलते हुए सवाल किया : हम लोग पकौड़ा कैसे खायेंगे, यदि बैंक में हमारे पैसे सुरक्षित नहीं रहेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा पकौड़ा बिक्री को रोजगार करार देने पर विभिन्न वर्गों में कड़ी आलोचना हुई है. मंगलवार को नदिया जिले के कृष्णनगर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : हमारे पैसे बैंक में भी सुरक्षित नहीं है. यदि हमारे अकाउंट से पैसे छीन लिये जाते हैं, तो बड़ा आंदोलन होगा.

पंचायत चुनाव में भाजपा से सतर्क रहने का आह्वान करते हुुए सीएम ने कहा : भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए दंगा फैलाने की कोशिश करेगी. उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं कि लोग मरते हैं या घर जला दिये जाते हैं. भाजपा की बातों व अफवाहों पर ध्यान ना दें. हम लोग हिंदू हैं. हिंदू धर्म हजारों वर्ष पुराना है. हम लोग जानते हैं कि प्रेम और सद्भाव क्या है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं तथा यह भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है. भाजपा वाले हिंदू देवताओं के नाम पर राजनीति कर हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version