पुजारी के घर पर किया कब्जा

मालदा में बढ़ रहा है भूमि माफियाओं का आतंक मारपीट कर घर से भगाया मारे-मारे फिर रहे पुजारी दंपती पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई लाभ नहीं अब पुलिस अधीक्षक से लगायी मदद की गुहार मालदा : मालदा में इनदिनों भू माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों एक दंपती को धमका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 3:44 AM

मालदा में बढ़ रहा है भूमि माफियाओं का आतंक

मारपीट कर घर से भगाया
मारे-मारे फिर रहे पुजारी दंपती
पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई लाभ नहीं
अब पुलिस अधीक्षक से लगायी मदद की गुहार
मालदा : मालदा में इनदिनों भू माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों एक दंपती को धमका कर आम बागान बेचने के लिए दबाव देने का मामला सामने आया था. अब शिवरात्रि के दिन एक पुजारी को घर से बेदखल करने की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को मिली है. संन्यासी और उसकी पत्नी से मारपीट भी की गयी.
पुजारी व उसकी पत्नी ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार दोनों पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. फिलहाल भू माफियाओं के डर से वे एक मंदिर से दूसरे मंदिर में भटक कर दिन गुजार रहे हैं. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि उस पुजारी का नाम पांडव रजक (50) है.
रतनपुर इलाके के एक शिव मंदिर परिसर में उसका मकान था. वहीं पर पूजा अर्चना कर उसका दिन बीतता था. लेकिन कुछ दिनों से इलाके के भूमाफिया सुबल यादव व उसके साथियों की नजर मंदिर की जमीन पर पड़ी. सन्यासी का आरोप है कि पिछले साल नवंबर महीने में भू माफिया व उनके साथी उसे घर से खींचकर निकाला व सड़क पर गिराकर लाठी व रॉड से उसकी पिटाइ की. उसे बचाने आयी उसकी पत्नी सुमती रजक की भी उनलोगों ने पिटाइ की. उनलोगों को वहां से भगाने के लिए जान से मारने की धमकी दी गयी. उसने बताया कि उस समय स्थानीय लोगों ने उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया.
वहां से स्वस्थ्य होकर लौटने के बाद उनलोगों ने देखा की माफियाओं न उसके घर व मंदिर पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद बार-बार पुलिस के पास मदद के लिए गये. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. भूमाफिया के आतंक से वह बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अर्नव घोष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version