19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा भूतनाथ व भूकैलाश के प्राचीन मंदिर में उमड़ी भीड़

कोलकाता : महाशिवरात्रि के अवसर पर महानगर के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओ की भीड़ देखने को मिली. इसमें दक्षिण कोलकाता के खिदिरपुर स्थित भूकैलाश शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. उल्लेखनीय है कि यहां का शिवलिंग 300 साल पुराना व एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग के […]

कोलकाता : महाशिवरात्रि के अवसर पर महानगर के सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओ की भीड़ देखने को मिली. इसमें दक्षिण कोलकाता के खिदिरपुर स्थित भूकैलाश शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. उल्लेखनीय है कि यहां का शिवलिंग 300 साल पुराना व एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में अपना स्थान रखता है.

इसके अलावा उत्तर कोलकाता के नीमतल्ला घाट श्मशान स्थित बाबा भूतनाथ के मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े थे. बता दें कि शिवरात्रि का यह योग 143 साल बाद बना है जिसमें जल चढ़ाने वालों को विशेष पुण्य प्राप्त होगा. भीड़ को देखते हुए प्रशासन व मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष तौर पर व्यवस्था की गयी थी.

लाल गुलाब पर धतुरा भारी
कोलकाता. प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए वेलेंटाइन डे था तो शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि. लिहाजा बाजार में जहां एक ओर लाल गुलाब की मांग थी तो दूसरी ओर बाजार में फूल और धतूरे की मांग पूरे चरम पर थी. फूल बाजार से जुड़े व्यापारियों के मुताबिक वेलेंटाइन डे के बाजार पर भक्ति भारी पड़ गयी. लिहाजा रेड रोज यानी प्रेम का प्रतीक लाल गुलाब का बाजार पिछले साल के मुकाबले इस बार कम रहा. कोलकाता फूल बाजार के व्यापारी सुजीत राय ने बताया कि उन लोगों को इस बात का अंदाजा था
कि इस बार वेलेंटाइन डे और महा शिवरात्रि का पर्व एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसे में वेलेंटाइन का बाजार हर बार की तरह तेज नहीं रहेगा क्योंकि ज्यादातर लोग शिवरात्रि की पूजा और उपवास में व्यस्त रहते हैं. मान्यता है कि कुंवारी लड़कियां महादेव की तरह वर पाने की कामना लेकर शिवरात्रि की पूजा करती हैं. इसलिए हमलोग लाल गुलाब के साथ फूल माला और महादेव के प्रिय धतुरा अधिक मंगाये थे. और अनुमान सही साबित हुआ.
श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में महाशिवरात्रि की धूम
हावड़ा. जन-जन की आस्था का केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम बुधवार की सुबह से ही महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबा रहा. सुबह मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही हाथ में गंगाजल, फूल, प्रसाद लेकर देवाधिदेव महादेव की पूजा को लोग पहुंचने लगे और देखते ही देखते भक्तों की भारी भीड़ परिलक्षित होने लगी. काफी संख्या में दंपती शिव पूजन-अर्चन-वंदन करते हुए स्वयं के दाम्पत्य को खुशहाल बनाये रखने की प्रार्थना की. दोपहर तक जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित दही, शहद आदि से अभिषेक के पश्चात सायंकाल शिव-पार्वती की नयनाभिराम झांकी को देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. पूरे दिन मंदिर प्रांगण भोलेनाथ के जयकारों व भजनों से गूंजता रहा. आज बाबा श्याम की झांकी भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
बंगेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर की गयी पूजा-अर्चना
कोलकाता. महाशिवरात्रि के अअवसर पर बंगेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता उमड़ा. यह सुबह से ही श्रद्धालुओं आगमन शुरू हो गया और समय के साथ भीड़ बढ़ती गयी. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, स्मिता बक्शी, संजय बक्शी, दिनेश बजाज, रेहाना खातून, रामचंद्र बाडोपालिया (अध्यक्ष), महासचिव प्रमोद चांडक, कमल लाखोटिया, अशोक ओझा, राकेश सिन्हा, पवन बंसल, स्वर्ण कमल भीमसरिया, हरिश बाडोपलिया, गणेश शर्मा, देवकी ढेलिया, ओमप्रकाश पोद्दार, सुभाषचंद्र गोयनका, मनोज सिंह, डॉ एलएन ओझा, सुरेंद्र शर्मा, विजय शंकर पांडेय, रमेश लाखोटिया, विजय सिंह, केदार घुवालेवाला, कुलदीप सोमानी और संजीव शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
याेग वेदांत समिति की ओर से मातृ-पितृ पूजन
कोलकाता़ योग वेदांत सेवा समिति की ओर से उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस मौके पर श्यामनगर स्थित सच्चिदानंद धाम के श्री श्री 1008 जलहरी परशुराम दास जी महाराज व कोईलॉन्गो स्वामी मठ के स्वामी आत्मा प्रकाश सरस्वती विशेष अथिति व मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के राज्य सचिव अमिताभ राय उपस्थित थे़ श्री जलहरी परशुराम दास जी ने अपने प्रवचन में कहा कि कोई भी मनुष्य अपने माता-पिता को दुखी कर कभी खुश नहीं हो सकता़ इस दुनिया में अगर कही भगवान है वो माता-पिता के चरणों में है. जो अपने मां-पिता की सेवा करता है उसे कही और जाने की जरूरत नहीं है़ कार्यक्रम का संचालन योग वेदांत समिति के जिला अध्यक्ष रामेश राव के नेतृत्व में किया गया़ रामेश राव ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 500 लोगों अपने माता-पिता की विधिवत पूजा-अर्चना की. इस कार्यक्रम में टीटागढ़ निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
निकाली शोभायात्रा
हावड़ा. महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सनातनी परिवार ने विशाल शोभायात्रा निकाली. इसका आयोजन संस्था के अध्यक्ष अभिषेक चौहान और महासचिव अभिषेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर पार्षद अनीता सिंह, भाजपा नेता सुधीरसिंह, भाजयुमो नेता उमेश राय, महिला नेत्री दुर्गावती सिंह आदि उपस्थित थे. शोभायात्रा जुट मिल शुरू होकर संध्या बाजार, कालीतल्ला, मल्लिक फाटक और हावड़ा थाना होते हुए न्यू सी लेन के शिव मंदिर में पहुंची जहां जलाभिषेक किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष सिंह,सुरेंद्र वर्मा, सत्येंद्र यादव ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें