दक्षिणपंथी संगठन के कार्यक्रम में पत्रकारों पर हमला, चार गिरफ्तार

कोलकाता : शहर में एक कार्यक्रम के दौरान एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने कथित रूप से कई मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्रकारों ने मध्य कोलकाता के राजा रासमुनि रोड पर हिंद सम्हति मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन रहे 14 लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 11:26 AM

कोलकाता : शहर में एक कार्यक्रम के दौरान एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने कथित रूप से कई मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्रकारों ने मध्य कोलकाता के राजा रासमुनि रोड पर हिंद सम्हति मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन रहे 14 लोगों के एक परिवार से संपर्क करने की कोशिश की थी जिसके बाद उनपर हमला किया गया.

उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में संगठन के अध्यक्ष तपन घोष सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हम अब तक गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ करेंगे और मामले में शामिल दूसरे लोगों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version