दुर्गापुर/बांकुड़ा : अपार्टमेंट के चौथे तल्ले के एक फ्लैट बैग में बंद युवती का शव फ्लैट से बरामद

दुर्गापुर/बांकुड़ा : दुर्गापुर थाना अंतर्गत बेनाचिती स्थित एक बहुतलीय आवासीय परिसर रूपाली अपार्टमेंट के चौथे तल्ले के एक फ्लैट से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. युवती की पहचान मेजिया निवासी शिल्पा अग्रवाल (28) के रूप में की गई. वह मेजिया बाजार की रहने वाली थी. आसनसोल अपनी मौसी के घर आयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 4:48 AM

दुर्गापुर/बांकुड़ा : दुर्गापुर थाना अंतर्गत बेनाचिती स्थित एक बहुतलीय आवासीय परिसर रूपाली अपार्टमेंट के चौथे तल्ले के एक फ्लैट से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. युवती की पहचान मेजिया निवासी शिल्पा अग्रवाल (28) के रूप में की गई. वह मेजिया बाजार की रहने वाली थी. आसनसोल अपनी मौसी के घर आयी थी. वहां से वह लापता हो गई थी.

उसकी तलाश में जुटी मेजिया थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह दुर्गापुर पहुंच कर बेनाचिती के फ्लैट में रहने वाले बैंक अधिकारी के घर से बैग में बंद उस युवती की लाश बरामद कर फ्लैट में रहने वाले दंपती को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. घटना को लेकर उस आवासीय परिसर में उतेजना का माहौल देखा गया. जानकारी के अनुसार रूपाली अपार्टमेंट के चौथे मंजिले के 4बी फ्लैट में राजीव कुमार अपनी पत्नी प्रियंका कुमारी उर्फ़ मनीषा कुमारी के साथ बीते सितम्बर महीने से रह रहे थे.

यह फ्लैट शहर के एक व्यवसायी के रिश्तेदार का है. राजीव कुमार एसबीआई बैंक के मेजिया शाखा के प्रबंधक है वहीं उनकी पत्नी मनीषा भी एसबीआई बैंक के फुलझड़ शाखा की प्रबंधक है. शिल्पा भी बैंक की मेजिया शाखा में बैंक मित्र के रूप में कार्यरत थी. इस कारण इनलोगों के साथ उसका परिचय था.िपछले शुक्रवार को युवती अपने घर से आसनसोल मौसी के घर के लिये निकली थी. वहां से कुछ कपड़े लेकर कर उसी दिन शाम को बेनाचिती बैंक प्रबंधक के घर को िनकल गयी थी. शनिवार की शाम को जब घरवालों का फोन आया तो उसने बताया िक वह मौसी के घर में है, रविवार को घर लौट आयेगी. लेकिन रविवार से उसका फोन बंद हो गया.

खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो घरवालों ने 13 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मेजिया थाने में दर्ज कराई. जांच में जुटी मेजिया थाना पुलिस को उसका अंतिम मोबाइल लोकेशन दुर्गापुर के नइमनगर के पास मिला. वहां पहुंचने पर पुलिस को राजीव कुमार के फ्लैट का ठिकाना पता चला. गुरुवार की सुबह पुलिस ने फ्लैट की तलाशी करने के बाद एक बैग से उस युवती का अर्धनग्न शव बरामद िकया. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर दंपती को हिरासत में ले लिया. सूत्र बताते हैं िक उस युवती की हत्या एक दो दिन पहले ही कर दी गई थी. मेजिया की रहने वाली शिल्पा का राजीव के साथ अवैध संपर्क बताया जा रहा है.

हत्या की खबर पाकर प्रांतिका फांड़ी पहुंचे शिल्पा के परिवार वालों ने बैक अधिकारी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग पर फांड़ी का घेराव किया. परिजन अनिल केडिया, संदीप भौननिया ने बताया कि मेजिया एसबीआई में ग्राहक मित्र केंद्र में काम करती थी. प्रबंधक राजीव कुमार के साथ अच्छा संपर्क था. एक लाख रूपये प्रबंधक ने शेयर में लगाने के लिए थे. छह माह में रूपये वापस करने की बात थी लेकिन रूपये न लौटा कर उसका खून कर दिया. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये. एडीसीपी (पूर्व) अभिषेक मोदी ने कहा िक पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली है. दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय सूत्रों न बताया िक युवती का खून कर प्लास्टिक में बंद कर घर के फ्रिज में रखा गया था. शव को ठिकाना लगाने की कोशिश की जा रही थी. जिस दिन युवती प्रबंधक के घर गयी थी, उस दिन उसकी पत्नी घर में नही थी. युवती का प्रबंधक के साथ गहरी दोस्ती थी. प्रबंधक पर वह असीम विश्वास करती थी. जहां बुलाता था पहुंच जाती थी.

Next Article

Exit mobile version