मालदा/ रायगंज : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के तीन जिलों के दौरे पर

19 फरवरी को पहुंचेंगी मालदा उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर भी जायेंगी मालदा/ रायगंज : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 19 फरवरी को उत्तर बंगाल के तीन जिलों मालदा, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर के दौरे पर आ रही हैं. वह तीनों जिलों में प्रशासन के साथ बैठक करेंगी. पार्टी एवं प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:02 AM

19 फरवरी को पहुंचेंगी मालदा

उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर भी जायेंगी
मालदा/ रायगंज : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 19 फरवरी को उत्तर बंगाल के तीन जिलों मालदा, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर के दौरे पर आ रही हैं. वह तीनों जिलों में प्रशासन के साथ बैठक करेंगी. पार्टी एवं प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि 19 तारीख को मुर्शिदाबाद में कार्यक्रम के बाद वह मालदा आयेंगी.
इस सफर के मद्देनजर बालूरघाट स्टेडियम व गंगारामपुर स्टेडियम में हेलिपैड बनाये जा रहे हैं.
मालदा जिला तृणमूल कार्यकारी अध्यक्ष तथा इंगलिशबाजार नगरपालिका के वाइस चेयरमैन दुलाल सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री 19 फरवरी को मालदा आ रही हैं. वह 19 से 22 फरवरी तक मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर में प्रशासनिक सभा, लाभार्थियों को परिसेवा प्रदान व विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी. 20 फरवरी को वह मालदा में प्रशासनिक बैठक व गाजोल में लाभार्थियों को परिसेवा प्रदान करेंगी.
जिला प्रशासन सूत्रों से पता चला है कि इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों मालदा जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा. उद्घाटन सूची में इंगलिशबाजार युवा आवास, जिला नियंत्रित बाजार समिति के कई गोदाम, चांचल में पेयजल योजना, इंगलिश मीडियम मदरसा व हबीबपुर आइटीआइ शामिल हैं. वहीं कर्मतीर्थ, कालियाचक व सुजापुर व मदर एंड चाइल्ड हब, हरिश्चंद्रपुर पेयजल योजना आदि दस से भी ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.
20 तारीख को ही दक्षिण दिनाजपुर के मुख्यालय बालूरघाट में भी मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक करेंगी. अगले दिन 21 तारीख को गंगारामपुर स्टेडियम में उनका सरकारी कार्यक्रम है. उसी दिन शाम पांच बजे के करीब रायगंज के रवीन्द्र भवन में मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक करेंगी. 22 फरवरी को उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद में सरकारी परिसेवा प्रदान करेंगी.

Next Article

Exit mobile version