मालदा : हमले की शिकार 70 साल की वृद्धा का घर फूंका

मालदा : शराबखोरी का विरोध करने पर एक 70 साल की वृद्ध महिला को हमले का शिकार होना पड़ा. हमले के अलावा बदमाशों ने महिला के घर में आग लगा दी. इसके अलावा उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. यह घटना मानिकचक थाना अंतर्गत इनायतपुर ग्राम पंचायत के बगलापाड़ा इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:04 AM

मालदा : शराबखोरी का विरोध करने पर एक 70 साल की वृद्ध महिला को हमले का शिकार होना पड़ा. हमले के अलावा बदमाशों ने महिला के घर में आग लगा दी. इसके अलावा उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है.

यह घटना मानिकचक थाना अंतर्गत इनायतपुर ग्राम पंचायत के बगलापाड़ा इलाके में घटी है. हमले की शिकार वृद्धा का नाम नूरजेदा बेवा है. उन्होंने बताया कि उनकी झोपड़ी के साथ-साथ वहां रखे 10 हजार रुपये नगद, दवाएं और जरूरी सामान भी नष्ट हो गये हैं. अब उनका गुजारा कैसे होगा, इसको लेकर वह चिंतित हैं. हालांकि घटना के बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष गौड़ चन्द्र मंडल जानकारी मिलते ही वृद्धा से जाकर मिले. उन्होंने हर तरह से सरकारी मदद का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने वृद्धा को तत्काल रहने के लिए तिरपाल भी दिया. मानिकचक थाना के ओसी कुणाल कांति दास ने बताया कि हमलावरों की तलाश चल रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गांव में अक्सर शराब का अड्डा जमता है जिससे यहां के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लेकिन शराबखोरों के डर से कोई विरोध करने का साहस नहीं कर पाता था. हालांकि यह साहस इस बुजुर्ग महिला ने दिखाया तो इसकी बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी. बुधवार की रात 11 बजे के करीब शराबियों ने वृद्धा की झोंपड़ी में आग लगा दी. किसी तरह बुजुर्ग महिला की जान बच गयी.

Next Article

Exit mobile version