विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का भंडाफोड़

दक्षिण 24 परगना पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी संतोष पांडे ने की थी पहल उत्तर प्रदेश के शख्स से की थी ठगी डायमंड हार्बर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई कोलकाता : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले एक गिरोह का दक्षिण 24 परगना पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 5:17 AM

दक्षिण 24 परगना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एक आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी संतोष पांडे ने की थी पहल
उत्तर प्रदेश के शख्स से की थी ठगी
डायमंड हार्बर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
कोलकाता : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करनेवाले एक गिरोह का दक्षिण 24 परगना पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है. एसएसपी संतोष पांडे की पहल पर त्वरित कार्रवाई के बाद डायमंड हार्बर थाने की पुलिस ने इस रैकेट के एक सदस्य को गिरफ्तार कर पीड़ित का पासपोर्ट बरामद करने में सफलता भी प्राप्त की.
क्या है मामला
नसीब कंसल्टेंसी नामक एक कंपनी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के रामाशीष विश्वकर्मा नाम के एक व्यक्ति को इन लोगों ने झांसा देकर 60 हजार रुपये ठग लिये थे. पीड़ित ने उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, मगर वहां से यूपी पुलिस ने उसे डायमंड हार्बर भेज दिया. क्योंकि उसके खाते से रकम निकालने का स्थान डायमंड हार्बर स्थित बैंक की शाखा थी. इसके बाद पीड़ित ने दक्षिण 24 परगना पुलिस मुख्यालय आकर एसएसपी संतोष पांडे से मुलाकात की.
एसपी ने उनकी शिकायत सुनने के बाद तत्काल ही डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव को मामले की जांच की बाबत निर्देश दिया. श्री राव ने रामाशीष विश्वकर्मा की शिकायत को डायमंड हार्बर थाने में दर्ज करवाने के लिए भेजा और वहां के थाना प्रभारी गौतम मित्रा ने पूरे मामलें को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में डाला. जिस खाते में इस रैकेट का पैसा जमा हाेता था उसकी जांच आरंभ की. इसके बाद पुलिस ने तहकीकात आरंभ की और आरोपी बापन मंडल की गिरफ्तारी में सफलता मिली.
पीड़ित रामाशीष विश्वकर्मा ने दक्षिण 24 परगना पुलिस को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले ही उनकी मां का देहांत हो गया था. उन ठगों ने उनके पासपोर्ट भी ले लिये थे. इसके बाद वह काफी मानसिक तनाव में थे.

Next Article

Exit mobile version