कोलकाता : 137 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
कोलकाता : दार्जिलिंग में माध्यमिक के लंबित 137 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. अगले सप्ताह तक इन लंबित पदों की नियुक्ति संबंधित अधिसूचना जारी होने की संभावना है. गुरुवार को जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग व विधायक अमर राई ने विधानसभा में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व नवान्न […]
कोलकाता : दार्जिलिंग में माध्यमिक के लंबित 137 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. अगले सप्ताह तक इन लंबित पदों की नियुक्ति संबंधित अधिसूचना जारी होने की संभावना है. गुरुवार को जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग व विधायक अमर राई ने विधानसभा में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व नवान्न में वित्त मंत्री अमित मित्रा व गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य से मुलाकात की और जीटीए की पूरी स्थिति के संबंध में अवगत कराया.
श्री तमांग ने प्रभात खबर को बताया कि जीटीए को लेकर राज्य सरकार ने कई घोषणाएं की थीं और योजनाएं शुरू की थीं. उन योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में प्रशासनिक बैठक के दौरान शिक्षा संबंधित विषयों को लेकर शिक्षा मंत्री से बात करने के लिए कहा था. उसी को लेकर श्री चटर्जी से मुलाकात हुई. माध्यमिक के 137 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी थी, लेकिन दार्जिलिंग में आंदोलन के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था.
शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस सप्ताह के अंदर नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी की जायेगी. वहीं, श्री मित्रा को जीटीए के बजट की प्रति सौंपी गयी. 19 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान विभागीय बजट के दौरान जीटीए के बजट की मंजूरी दी जायेगी.
दूसरी ओर, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि श्री तमांग, अमर राय व दो और पदाधिकारी गुरुवार को उनसे मुलाकात की है. उन्हें कागजात भी दिये हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सब कुछ तैयार कर देगा, लेकिन इसके पहले मुख्यमंत्री की अनुमति लेनी होगी. शिक्षा विभाग के नियम व वित्त विभाग के अनुमोदन के बाद और मुख्यमंत्री के स्वीकृति मिलने के बाद उसे मंजूरी दी जायेगी. दार्जिलिंग में विश्वविद्यालय बनाने के संबंध में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
वित्त मंत्री अमित मित्रा से भेंटकर प्रतिनिधि दल ने जीटीए के 2017-18 और 2018-19 वित्तीय वर्ष के लिये शुरू की जाने वाली परियोजनाओं को लेकर चर्चा की गयी. मंत्री ने इन विषयों के साथ जीटीए के पुराने कोष को नयी परियोजनाओं को चालू करने के लिये धन आवंटित करने पर सकारात्मक उत्तर दिये. जीटीए प्रशासन के मातहत कार्यरत डॉक्टरों एवं इंजीनियरों के साथ जीटीए के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक रूख दिखाया.
प्रतिनिधिमंडल ने आपात प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ए रॉय से भेंटकर अग्निशमन केंद्र खोले जाने को लेकर भी चर्चा की. सुकिया पोखरी और अलगढ़ा के अग्निशमन केंद्रों के लिये जमीन के मसले को भी जल्द हल करने की उम्मीद जतायी है. प्रतिनिधिमंडल में जीटीए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन छिरींग दाहाल और विधायक रोहित शर्मा भी शामिल थे.