दासनगर स्टेशन में ट्रेन अवरोध
हावड़ा : डीवाइएफआइ हावड़ा जिला कमेटी की ओर से दासनगर स्टेशन में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ पथसभा की गयी. साथ ही रेल अवरोध भी किया. सभा में जिला सचिव सुगम बनर्जी, डीवाइएफआइ राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय, दीपंकर सामंत मौजूद थे. सरकारी संस्थानों का निजीकरण, खाली पदों पर नियुक्ति समेत अन्य […]
हावड़ा : डीवाइएफआइ हावड़ा जिला कमेटी की ओर से दासनगर स्टेशन में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ पथसभा की गयी. साथ ही रेल अवरोध भी किया. सभा में जिला सचिव सुगम बनर्जी, डीवाइएफआइ राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय, दीपंकर सामंत मौजूद थे. सरकारी संस्थानों का निजीकरण, खाली पदों पर नियुक्ति समेत अन्य मांगों के समर्थन में सभा की गयी.