कोलकाता : छात्रों को अात्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण

कोलकाता : राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्नत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे गरीब छात्र आगे जाकर कुछ आमदनी कर सकें. इसकी व्यवस्था क्रमशः चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में की जायेगी. यह व्यवस्था शुरू करने के पीछे मकसद यही है कि छात्रों की दक्षता को विकसित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 2:19 AM

कोलकाता : राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्नत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिससे गरीब छात्र आगे जाकर कुछ आमदनी कर सकें. इसकी व्यवस्था क्रमशः चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में की जायेगी. यह व्यवस्था शुरू करने के पीछे मकसद यही है कि छात्रों की दक्षता को विकसित कर रोजगार के अवसर बढ़ाया जा सके. इस मामले में एक तकनीकी शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्नत वोकेशनल ट्रेनिंग देने की योजना बनायी है. इसमें छात्रों को अलग-अलग तरीके से प्रशिक्षण दिया जायेगा.

इस योजना को समय पर पूरा करने के लिए उच्च स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. सरकार नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, नाबार्ड व चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर इस योजना पर काम शुरू किया जा रहा है. ये संस्थाएं अपने विशेषज्ञों की सेवाओं के आधार पर छात्रों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगी. केंद्र सरकार ने सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के लिए वित्तीय सहयोग करने का आश्वासन दिया है

Next Article

Exit mobile version