कोलकाता : हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हेस्टिंग्स की घटना

कोलकाता : हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत सेंट जॉर्ज गेट रोड पर एचआरबीसी बिल्डिंग के पास गुरुवार रात 11 बजे हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शेख शहबाज (24) और रहमत अली (23) के रूप में हुी है. दोनों सुधीर बोस रोड इलाके के रहनेवाले थे. शहबाज बाइक चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 2:20 AM

कोलकाता : हेस्टिंग्स थाना अंतर्गत सेंट जॉर्ज गेट रोड पर एचआरबीसी बिल्डिंग के पास गुरुवार रात 11 बजे हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शेख शहबाज (24) और रहमत अली (23) के रूप में हुी है. दोनों सुधीर बोस रोड इलाके के रहनेवाले थे. शहबाज बाइक चला रहा था और रहमत अली पीछे बैठा था. किसी ने हेलमेट नहीं पहना था.

एचआरबीसी बिल्डिंग के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक लैंप पोस्ट से टकरा गयी. दोनों युवक सड़क पर गिर कर अचेत हो गये. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले गयी. एक युवक को एसएसकेएम और दूसरे को सीएमआरआइ ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण दोनों को गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी जान चली गयी.

Next Article

Exit mobile version