कोलकाता : डायरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम सक्रिय

निम्न गुणवत्ता वाले मिनरल वाटर के 25 जार जब्त किये गये कोलकाता : बीते आठ दिनों से दक्षिण कोलकाता के आठ वार्डों में डायरिया का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को भी बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल में 175 डायरिया पीड़ितों का इलाज किया गया. डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर प्रभावित इलाकों में 20 लीटर वाले बोतल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 2:21 AM

निम्न गुणवत्ता वाले मिनरल वाटर के 25 जार जब्त किये गये

कोलकाता : बीते आठ दिनों से दक्षिण कोलकाता के आठ वार्डों में डायरिया का प्रकोप जारी है. शुक्रवार को भी बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल में 175 डायरिया पीड़ितों का इलाज किया गया. डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर प्रभावित इलाकों में 20 लीटर वाले बोतल बंद पानी की मांग बढ़ गयी है जिसे देखते हुए निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत बोतल बंद पानी की गुणवत्ता की जांच की गयी. मेयर परिषद के सदस्य अतिन घोष ने संवाददाताओं से कहा कि निगम द्वारा 154 जगहों‍ से पानी का सैंपल लिया गया
जिसमें निम्न गुणवत्ता के 20 व 40 लीटर वाले बोतल बंद पानी के नमूनें भी शामिल हैं. रिपोर्ट चौंकानेवाली रही. बोतल बंद पानी के सैंपल से कॉलीफॉम बैक्टीरिया पाया गया. भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआइ) के सर्टिफिकेट के बगैर तैयार पेयजल को मार्केट में बेचा जा रहा है. कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह विशेष रूप से अभियान चला कर बोतल बंद पानी की गु‍णवत्ता की जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version