खड़गपुर : पार्टी नेताओं व अधिकारियों से कहा : सत्ता में रहने का मतलब अपनी मनमर्जी करना नहीं
खड़गपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम में प्रशासनिक बैठक में पार्टी नेताओं व अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. सुश्री बनर्जी ने साफ कहा कि सत्ता में रहने का मतलब यह नहीं है कि जो इच्छा है, वह करें. उन्होंने कहा कि बंगाल की आवास योजना के तहत बने आवास सही तरीके से लोगों […]
खड़गपुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झाड़ग्राम में प्रशासनिक बैठक में पार्टी नेताओं व अधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. सुश्री बनर्जी ने साफ कहा कि सत्ता में रहने का मतलब यह नहीं है कि जो इच्छा है, वह करें. उन्होंने कहा कि बंगाल की आवास योजना के तहत बने आवास सही तरीके से लोगों को मिल रहे हैं या यह केवल परिचित लोगों को ही मिल रहे हैं. दूसरे लोग नहीं ? सत्ता में हैं, तो जो इच्छा, वह करें या नहीं चलेगा. गरीब लोग का हक नहीं मारा जाये. यह देखना होगा.
सुश्री बनर्जी ने पिछड़े वर्ग मामलों के मंत्री चूड़ामणि महतो को इशारा करते हुए कहा कि उन्हें प्रतीत होता है कि उनके प्रयास में कहीं न कहीं कमी है. उस कमी को दूर करनी होगी. उनकी आंखें देखती हैं और कान भी सुनते हैं. उन्हें कमी खुद ही समझ लेनी होगी. सुश्री बनर्जी इतने पर ही शांत नहीं रहीं. उन्होंने जिले में कार्यरत सरकारी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आमलोगों तक पहुंचना होगा. सभी लोगों को समान रूप से अवसर मिले. यह देखना होगा.
बात-बात पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डेंगू व मलेरिया से मुकाबले के लिए कड़े कदम उठायें. सुश्री बनर्जी ने सेफ ड्राइव, सेव लाइफ योजना को लेकर पुलिस को अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोगों को ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलानी होगी. जागरूकता न केवल ड्राइवरों में फैलाने की जरूरत है, बल्कि आम लोगों में भी फैलाने की जरूरत है. लोग रास्ते पार करने समय सावधान रहें. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झाड़ग्राम में कृषि विभाग बहुत ही पिछड़ गया है. कृषि अधिकारियों को इस विषय पर जोर देना होगा. उन्हें सूचना मिली है कि कृषि विभाग वंचित है. वह किसी भी विभाग को वंचित होने नहीं देंगी. किसान मंडी जल्द खोलना होगा.