Advertisement
बंगाल : घोटाले में और बैंक शामिल, पीएनबी मामले की पूरी जांच हो: मुख्यमंत्री
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले की विस्तृत जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि घोटाले में और बैंक भी शामिल हैं. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा : नोटबंदी के दौरान बहुत बड़ा धन शोधन हुआ. इसमें और बैंक शामिल हैं. पूरी सच्चाई सामने […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले की विस्तृत जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि घोटाले में और बैंक भी शामिल हैं.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा : नोटबंदी के दौरान बहुत बड़ा धन शोधन हुआ. इसमें और बैंक शामिल हैं. पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए. भाजपा की अगुवाईवाली राजग सरकार ने काले धन पर रोक लगाने के लिए आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. नोटबंदी के दौरान कुछ बैंकों में प्रमुख अधिकारियों को बदलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों का तबादला करने और उन्हें स्थानांतरित करने या हटाने में शामिल लोगों की भी जांच करने की मांग की. पीएनबी घोटाले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. पश्चिम बंगाल में भाजपा एक बड़ी विपक्षी पार्टी बन कर उभरी है, जहां पर तृणमूल कांग्रेस 2016 में दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता पर काबिज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement