कन्याश्री व रूपश्री के पैकेज के साथ पंचायत में उतरेगी तृणमूल

कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले ही मैदान में उतरनेवाले कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की सूची थमा दी जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा जोर मुफ्त इलाज के साथ कन्याश्री योजना के बाद रूपश्री योजना को दी जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकारों की नजर में कन्याश्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 9:10 AM
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले ही मैदान में उतरनेवाले कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की सूची थमा दी जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा जोर मुफ्त इलाज के साथ कन्याश्री योजना के बाद रूपश्री योजना को दी जा रही है.
तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकारों की नजर में कन्याश्री योजना की सफलताके साथ रूपश्री को भी जोड़ा जायेगा, तो इससे लाभ पानेवालों के साथ पार्टी सीधे जुड़ेगी.
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी की नयी योजना में रूपश्री को सामने लाया जा रहा है. इसके तहत जिनकी सालाना आमदनी डेढ़ लाख रुपये से कम होगी, उस परिवार की बालिग लड़की की शादी के समय 25 हजार रुपये दिये जायेंगे. कार्यकर्ताओं को यह प्रचार करना है कि मुख्यमंत्री बेटियों के लिए कन्याश्री के तहत 25 हजार तो पहले ही दे रही है, अब रूपश्री का 25 हजार जोड़ दी जाये, तो राशि 50 हजार रुपये हो जायेगी. साढ़े नौ करोड़ की आबादी वाले इस राज्य में इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा ग्रामीणों को होगा. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में जाकर ग्रामीणों को इस योजना के बारे में बतायें. उन्हें बतायें कि राज्य सरकार उनकी बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा व मुफ्त स्वास्थ्य सेवा तो दे ही रही है, साथ में कन्याश्री के साथ रूपश्री का लाभ भी दे रही है.
तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी के मुताबिक पिछले छह वर्षों से ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल के विकास की जो धारा बह रही है, उसका सीधा लाभ यहां की जनता को मिल रहा है. लोगों को महसूस होने लगा है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल आगे बढ़ रहा है.
इसका फायदा केवल पंचायत चुनाव ही नहीं, 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version