Advertisement
बंगाल : फिर छात्राओं की अश्लील तसवीर वायरल, एक छात्र गिरफ्तार
आरोपी को 12वीं में मिले थे 85 प्रतिशत नंबर हावड़ा : जगाछा में एक बार फिर छात्राओं की नग्न तसवीर वायरल होने का मामला सामने आया है. इससे इलाके की छात्राओं में दहशत है. नग्न महिलाओं की तसवीर पर छात्राओं का चेहरा चस्पा कर उस फोटो को उक्त छात्रा को ह्वाट्सअप कर ब्लैकमेल किया जा […]
आरोपी को 12वीं में मिले थे 85 प्रतिशत नंबर
हावड़ा : जगाछा में एक बार फिर छात्राओं की नग्न तसवीर वायरल होने का मामला सामने आया है. इससे इलाके की छात्राओं में दहशत है. नग्न महिलाओं की तसवीर पर छात्राओं का चेहरा चस्पा कर उस फोटो को उक्त छात्रा को ह्वाट्सअप कर ब्लैकमेल किया जा रहा था. घटना की शिकायत जगाछा थाना में दर्ज करायी गयी. सिटी पुलिस की साइबर क्राइम शाखा भी जांच में जुट गयी.
जांच में पुलिस को पता चला कि विदेश के एक नंबर से सभी छात्राओं को नग्न तसवीर ह्वाट्सअप की गयी है. शनिवार रात में पुलिस ने खड़गपुर से स्नातक के छात्र दीपायन चाैधरी को गिरफ्तार कर लिया. उसने 12वीं की परीक्षा 85 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण की थी.
रविवार को उसे हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपी छात्र को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि विदेश का सिम उसके पास कहां से आया.
जानकारी के अनुसार, छह फरवरी को कुछ पीड़ित छात्राअों ने घटना की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने देखा कि फोटो को सुपर कम्पोज किया गया है. फोटो भेजने वाले युवक ने लिखा था कि अगर उसने सही का नग्न फोटो नहीं भेजा, तो इस तसवीर को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा.
मामले की जांच शुरू हुई. शनिवार रात दीपायन को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का अनुमान है कि इस वारदात को अंजाम देने में कुछ आैर युवक भी शामिल हो सकते हैं. आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही जगाछा में ऐसी ही घटना घटी है. छात्राओं की नग्न तसवीर वायरल होने से खलबली मची थी. पुलिस ने इस मामले में विनोद सोरेन नामक एक फोटो स्टूडियो में काम करने वाले युवक को गिरफ्तार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement