जया बच्चन को ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से भेज सकती हैं राज्यसभा

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को राज्यसभा भेज सकती हैं. जय बच्चन वर्तमान में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अगले महीने 18 मार्च को पश्चिम बंगाल की राज्यसभा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 11:33 AM

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को राज्यसभा भेज सकती हैं. जय बच्चन वर्तमान में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अगले महीने 18 मार्च को पश्चिम बंगाल की राज्यसभा की चार सीटों पर उम्मीवारों के नाम का फैसला लेने वाली हैं. ऐसे मेंममता बनर्जी से बच्चन परिवार के निजी संबंधों का फायदा जया बच्चन को मिल सकता है. इस संबंध में अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है.

ममता बनर्जी व जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन के रिश्ते काफी अच्छे हैं. अमिताभ बच्चन पश्चिम बंगाल के आयोजनों में शामिल होते रहे हैं और मंच साझा करते रहे हैं. जया बच्चन बांग्ला मूल की भी हैं. हालांकि वे मध्यप्रदेश के जबलपुर से आती हैं.

एकबार ममता बनर्जी की सुरक्षा के मुद्दा राज्यसभा में उठा था. इस पर जय बच्चन भी ममता बनर्जी के पक्ष में उतरी थीं और उन्होंने कहा था कि सरकार गाय को बचा रही है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर रही है.

समाजवादी पार्टी के साथ दिक्कत यह है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में वह मात्र 47 सीटों तक सीमित रह गयी. ऐसे में वह अपने ज्यादा उम्मीदवार को राज्यसभा भेज नहीं सकती है. अप्रैल में राज्यसभा की 58 सीटें खाली हो रही हैं, जिसमें उत्तरप्रदेश की 10 सीटे हैं. यहां से समाजवादी पार्टी के एक ही उम्मीदवार के जीत के आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें :

गुजरात नगरपालिका चुनावः गिनती जारी, कांग्रेस से आगे निकली भाजपा

Next Article

Exit mobile version