35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

दो जिलों के विवाद में फंसे हजारों ग्रामीण

Advertisement

मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए करेंगे आंदोलन 21 फरवरी को एनएच जाम का एलान, प्रशासन के उड़े होश भारत-बांग्लादेश के छींटमहल जैसी बनी स्थिति इटाहार : उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना अंतर्गत कुरमानपुर इलाके में आगामी 21 फरवरी को हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क अवरोध करेंगे. इन ग्रामीणों का कहना […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए करेंगे आंदोलन

21 फरवरी को एनएच जाम का एलान, प्रशासन के उड़े होश
भारत-बांग्लादेश के छींटमहल जैसी बनी स्थिति
इटाहार : उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना अंतर्गत कुरमानपुर इलाके में आगामी 21 फरवरी को हजारों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर सड़क अवरोध करेंगे. इन ग्रामीणों का कहना है कि उनकी हालत उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिलों के बीच छींटमहल जैसी हो गई है. इसके लिए अरसे से वे लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलना चाहते थे. लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. इसी के विरोध में वे लोग सड़क जाम करेंगे. उल्लेखनीय है कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री उत्तर दिनाजपुर जिले के दौरे पर आ रही हैं.
ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस के बीच विकट स्थिति पैदा हो गई है. इस बीच, जिला प्रशासन की तरफ से आंदोलनकारियों को अपना आंदोलन टालने के लिए मनाया जा रहा है. हालांकि आंदोलनकारी अपने फैसले पर अडिग हैं.
स्थानीय सूत्र के अनुसार उत्तर दिनाजपुर जिले में एक पोस्टर देखा गया है, जिसके अनुसार ग्रामीणों ने सड़क जाम का फैसला लिया है. ये ग्रामीण मुख्यमंत्री के जिला दौरे के समय ही सड़क जाम करने वाले हैं. इटाहार ब्लॉक अंतर्गत 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध कर ग्रामीण अपनी नाराजगी जतायेंगे. ‘दक्खिन नय उत्तर चाई गणसंग्राम कमिटी’ के सचिव हरेन्द्र नाथ दास ने बताया कि हमलोग लंबे समय से उत्तर दिनाजपुर जिले में शामिल होना चाहते हैं. राज्य सरकार एक अधिसूचना जारी करके इस काम को कर सकती है. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. इसके चलते हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है.
हमलोग दो जिलों के बीच पीस रहे हैं. मुख्यमंत्री ने भारत-बांग्लादेश के बीच छींटमहलों की अदला-बदली करायी है, लेकिन हमारी मामूली समस्या को भी समाधान करने की पहल नहीं कर रही हैं. यहां तक कि जिला प्रशासन भी इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है. इसीलिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हमने आंदोलन का निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है कि इटाहार प्रखंड अंतर्गत 102 भवानीपुर-बेजपुकुर, 101 बिमलपाड़ा, 107 कुरमानपुर और 253 पश्चिम सैयदपुर इन चार मौजा को अन्यायपूर्वक दक्षिण दिनाजपुर जिले में शामिल कर दिया गया है. इनका थाना और ब्लॉक इटाहार उत्तर दिनाजपुर जिले में है. लेकिन डाक के लिए इन्हें अपना पता दक्षिण दिनाजपुर जिला लिखना पड़ता है. इससे कई तरह की परेशानी होती है.
गौरतलब है कि 21 को रायगंज के कर्णजोड़ा में प्रशासनिक बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री 22 को हेमताबाद आ रही हैं. इसलिए प्रशासनिक क्षेत्र में ग्रामीणों की इस आंदोलन को लेकर खासी चिंता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels