कोलकाता में इडी की कार्रवाई जारी, 25 करोड़ का सोना जब्त
कोलकाता : पीएनबी में 11 हजार पांच सौ करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (इजी) की छापेमारी जारी रही. कोलकाता और आसपास की छह जगहों पर छापे मारे गये. पिछले 24 घंटे में छापेमारी के दौरान कोलकाता में 25 करोड़ रुपये का सोना व हीरा जब्त किया गया है. […]
कोलकाता : पीएनबी में 11 हजार पांच सौ करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (इजी) की छापेमारी जारी रही. कोलकाता और आसपास की छह जगहों पर छापे मारे गये. पिछले 24 घंटे में छापेमारी के दौरान कोलकाता में 25 करोड़ रुपये का सोना व हीरा जब्त किया गया है. मालूम हो कि रविवार को इडी की ओर से गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी के सॉल्टलेक व न्यूटाउन के दफ्तरों में तलाशी अभियान चलाया गया था.
साथ ही एल्गिन रोड व साउथ सिटी समेत चार जगहों पर भी छापेमारी की गयी थी. इन जगहों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रही. इडी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को कुल छह जगहों पर छापेमारी की गयी. इडी के 25 अधिकारियों की टीमें छापेमारी अभियान चला रही है. न्यूटाउन से पांच करोड़ के गहने जब्त हुए हैं. दक्षिण कोलकाता के एक मॉल से तीन करोड़ रुपये के गहने जब्त किये गये.