पुरुलिया शहर के विक्टोरिया स्कूल मोड़ के समक्ष दिव्यांगों ने किया पथावरोध
Advertisement
बसों में दिव्यांगों के लिए संरक्षित हों सीटें
पुरुलिया शहर के विक्टोरिया स्कूल मोड़ के समक्ष दिव्यांगों ने किया पथावरोध चालक, खलासी तथा कंडक्टरों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप बसों में नि:शुल्क सफर करने की मांग की आद्रा : तमाम बसों में दिव्यांगों के लिये एक जोड़ा सीट संरक्षित करने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग पश्चिम बंगाल दिव्यांग […]
चालक, खलासी तथा कंडक्टरों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
बसों में नि:शुल्क सफर करने की मांग की
आद्रा : तमाम बसों में दिव्यांगों के लिये एक जोड़ा सीट संरक्षित करने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग पश्चिम बंगाल दिव्यांग एकता मंच पुरूलिया जिला कमेटी ने शहर के विक्टोरिया स्कूल मोड़ के समक्ष घंटों पथावरोध किया. संगठन के जिला अध्यक्ष जयदेव महतो के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में िदव्यांगों ने आंदोलन में हिस्सा लिया. पुरुलिया शहर के जुबली मैदान से एक पदयात्रा निकाली गई. इसमें शामिल प्रतिभागियों ने विक्टोरिया स्कूल के समक्ष अवरोध किया. बाद में पुरुलिया बस ऑनर एसोसियेशन के आश्वासन पर अवरोध समाप्त हो गया. संगठन के अध्यक्ष जयदेव महतो ने बताया िक पुरुलिया जिले के सरकारी,
निजी बसों में दिव्यांगों के लिये सीटें संरक्षित नहीं है. दिव्यांगों को बसों में सफर के दौरान दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ता है. हमारी मांग है कि सभी बसों में दिव्यांगों तथा उनके प्रतिनिधियों के लिये दो सीटें आरिक्षत करनी होगी. उनसे कोई किराया नहीं वसूला जाये. उनसे दुर्व्यवहार करने वाले बस चालक,
खलासी या कंडक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी. लगभग एक घंटे तक अवरोध चलने के बाद पुरूलिया बस ऑनर एसोसिएशन के सचिव प्रतिभा रंजन सेनगुप्ता तथा अन्य संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारी दिव्यांगों के साथ बातचीत की. पदाधिकारियों ने उनके साथ बैठक करने का प्रस्ताव दिया ताकि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके. इस आश्वासन के बाद अवरोध समाप्त हो गया. इस रोज अवरोध के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement