मामा मरे, भांजा जख्मी
खड़गपुर: खड़गपुर शहर से सटे चौरंगी इलाके के निकट अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर मामा की हत्या कर दी. हमले में भांजा बुरी तरह जख्मी हो गया. मृत मामा का नाम नारायण चंद और घायल भांजा का नाम शुभम सिंह है. दोनों इंदा इलाके के निवासी हैं एवं उनकी पूजा-पाठ सामग्री की एक दुकान […]
खड़गपुर: खड़गपुर शहर से सटे चौरंगी इलाके के निकट अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर मामा की हत्या कर दी. हमले में भांजा बुरी तरह जख्मी हो गया. मृत मामा का नाम नारायण चंद और घायल भांजा का नाम शुभम सिंह है.
दोनों इंदा इलाके के निवासी हैं एवं उनकी पूजा-पाठ सामग्री की एक दुकान है. दोनों को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया गया था. उनके पहुंचते ही हमलावरों ने हमला कर दिया. गोली लगने से घटनास्थल पर ही नारायण चंद की मौत हो गयी. शुभम को चिकित्सा के लिए कोलकाता भेजा गया है.
चुनाव के एक दिन पहले हुई हत्या से शहरवासी दहशत में और पुलिस परेशान है. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि घटना के पीछे पुराना जमीन विवाद का कारण हो सकता है. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.