कुशमंडी की दुष्कर्म पीड़िता को देखने अस्पताल पहुंचीं सीएम

मेडिकल टीम को बेहतर इलाज का दिया निर्देश तीन डॉक्टरों की टीम ने पीड़िता का किया ऑपरेशन मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती दक्षिण दिनाजपुर के कुशमंडी की दुष्कर्म पीड़िता को देखने पहुंचीं. मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे सरकारी कार्यक्रम के बाद उनका काफिला सीधे मालदा मेडिकल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:25 AM

मेडिकल टीम को बेहतर इलाज का दिया निर्देश

तीन डॉक्टरों की टीम ने पीड़िता का किया ऑपरेशन
मालदा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती दक्षिण दिनाजपुर के कुशमंडी की दुष्कर्म पीड़िता को देखने पहुंचीं. मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे सरकारी कार्यक्रम के बाद उनका काफिला सीधे मालदा मेडिकल की ओर चल पड़ा. अस्पताल की दूसरी मंजिल के आइसीयू में जिंदगी और मौत के बीच झूलती युवती को देखने के बाद उन्होंने चिकित्सकों को उसके बेहतर इलाज का निर्देश दिया. राज्य सरकार की ओर से उन्होंने उस युवती को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने वहां युवती का इलाज कर रहे तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम के साथ 10 मिनट तक बातचीत की.
सोमवार शाम पीड़िता का तीन डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया था. लगभग ढाई घंटे तक ऑपरेशन चला.
कुशमंडी की दुष्कर्म…
उसे 24 घंटे तक गहन निगरानी में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थाना के देहाबंदा इलाके में मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप हुआ था. उसे इलाकावासियों ने बालुरघाट अस्पताल में भर्ती करवाया. सोमवार शाम को उसे मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. सोमवार को ही तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम बनाकर उसका ऑपरेशन किया गया है. मुख्यमंत्री ने अपने मालदा सफर के दौरान पीड़िता से मिलकर उसके स्वास्थ्य की खबर ली. उनके साथ जिला अधिकारी कौशिक भट्टाचार्य, पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष सहित प्रशासन के कई उच्चाधिकारी भी थे.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने युवती के इलाज के बारे में खोज-खबर ली. उसे सरकारी तौर पर हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version