घर के बाहर बैठे पिता पुत्र को मारी गोली
पिता की मौत, पुत्र अस्पताल में भर्ती दोनों बताये जा रहे हैं तृणमूल समर्थक नदिया जिले के चापड़ा थाना इलाके की घटना कल्याणी : नदिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत शिविर इलाके में बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. इस हमले में पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई […]
पिता की मौत, पुत्र अस्पताल में भर्ती
दोनों बताये जा रहे हैं तृणमूल समर्थक
नदिया जिले के चापड़ा थाना इलाके की घटना
कल्याणी : नदिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत शिविर इलाके में बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. इस हमले में पिता की मौत हो गयी, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक का नाम कौशर शेख था. घायल की पहचान जिन्नत शेख के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कौशर अपने बेटे जिन्नत के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. अचानक कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गये.
डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देख शक्तिनगर अस्पताल रेफर कर दिया. शक्तिनगर अस्पताल में कौशर की मौत हो गयी, जबकि जिन्नत की हालत गंभीर बनी हुई है. पिता-पुत्र तृणमूल कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों माकपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए है. इस कारण उनका दल के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. हालांकि तृणमूल का कहना है कि इस मामले से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.