बैरकपुर : तीन व्यवसािययों को मारी गोली
दुस्साहस. दिनदहाड़े बदमाशों की करतूत से इलाके में दहशत बेलघरिया नवदापाड़ा इलाके की घटना जख्मी दोनों अस्पताल में भर्ती कोई गिरफ्तारी नहीं कोलकाता : बैरकपुर कमिशनरेट अंतर्गत बेलघरिया नवादापाड़ा इलाके में मंगलवार दिनदहाड़े बाइक से आये बदमाशों ने दो व्यवसायियों को गोली मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को अस्पताल में […]
दुस्साहस. दिनदहाड़े बदमाशों की करतूत से इलाके में दहशत
बेलघरिया नवदापाड़ा इलाके की घटना
जख्मी दोनों अस्पताल में भर्ती
कोई गिरफ्तारी नहीं
कोलकाता : बैरकपुर कमिशनरेट अंतर्गत बेलघरिया नवादापाड़ा इलाके में मंगलवार दिनदहाड़े बाइक से आये बदमाशों ने दो व्यवसायियों को गोली मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
क्या है घटना : स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घायल दोनों के नाम रंजीत सिंह और गौरांग गुहा हैं. गौरांग इमारत बनाने में लगनेवाली सामग्रियों का सप्लाई करता है और रंजीत ईंटभट्ठा चलाता है.
घटना दोपहर की है. एक बजे के आसपास अचानक बाइक से चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे. उस समय नवादापाड़ा इलाके में मैदान के नजदीक सीमेंट और बालू की दुकान पर गौरांग बैठा था और उसके साथ ही रंजीत सिंह भी था. अचानक बाइक से आये बदमाशों ने उन दोनों से रुपये देने की मांग की. नहीं देने पर अचानक दोनों पर गोलियां चलायीं. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बाइक से आये बदमाशों की पहचान कर उन्हें दबोचने की कोशिश की जा रही है.