भारती घोष के बैंक लॉकर से सौ तोला सोने के जेवरात जब्त

कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के खिलाफ सीआइडी की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. सीआइडी ने कोलकाता के एक बैंक में भारती घोष के दो लॉकरों से 100 तोला सोने के जेवरात जब्त किये हैं. उधर, सीआइडी के नोटिस के मद्देनजर भारती घोष के पति एमवी राजू मंगलवार सुबह भवानी भवन स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:35 AM

कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के खिलाफ सीआइडी की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. सीआइडी ने कोलकाता के एक बैंक में भारती घोष के दो लॉकरों से 100 तोला सोने के जेवरात जब्त किये हैं. उधर, सीआइडी के नोटिस के मद्देनजर भारती घोष के पति एमवी राजू मंगलवार सुबह भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय पहुंचे.

उनसे पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर थाने में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ की गयी. इसके बाद सीआइडी अधिकारी उन्हें (एमवी राजू) व उनके वकील को साथ लेकर सदर्न एवेन्यू स्थित एक बैंक में पहुंचे. वहां भारती घोष के दो बैंक लॉकरों को खोलकर सोने के जेवरात जब्त किये गये. बताया जा रहा है कि एक लॉकर में 40 तोला व दूसरे लॉकर में 60 तोला से ज्यादा सोना मौजूद था. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गयी है.

भारती घोष के बैंक लॉकर…
जेवरात जब्त कर लाॅकरों को सील कर दिया गया.
सीआइडी सूत्रों का कहना है कि मीडिया को भारती घोष ने बताया था कि उनके पास मौजूद सोना उनके परिवार से शादी के समय विरासत में मिला है. लेकिन लॉकर से जब्त सोने के जेवरात पूरी तरह से नये हैं. इन जेवरातों को देखकर प्रतीत नहीं होता कि ये पहले के जमाने के जेवरात हैं. अधिकतर जेवरातों में हॉलोग्राम भी मौजूद है. लिहाजा यह कहां से बनाये गये हैं, इस बारे में जांच शुरू की जायेगी. इसके अलावा गहनों को कितनी बार पहना गया है, फिंगरप्रिंट की मदद से इसके बारे में भी पता लगाया जायेगा.
घोष के पति व वकील की मौजूदगी में सीआइडी ने लॉकरों को खोलकर जेवरात जब्त किये
वीडियोग्राफी कर दोनों लॉकरों को किया सील
इससे पहले घोष के पति से सीआइडी ने तीन घंटे तक की पूछताछ

Next Article

Exit mobile version