विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जमा
कोलकाता : कांग्रेस व वाममोर्चा ने विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस जमा दे दिया. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जमा दिया गया है. नियमानुसार 14 दिनों के बाद इसे विधानसभा में पेश किया जाना चाहिए. उम्मीद है कि विधानसभा […]
कोलकाता : कांग्रेस व वाममोर्चा ने विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस जमा दे दिया. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जमा दिया गया है. नियमानुसार 14 दिनों के बाद इसे विधानसभा में पेश किया जाना चाहिए.
उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष इस प्रस्ताव को विधानसभा में पेश करने की अनुमति देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले बार जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, तो विधानसभा की कार्यवाही 13वें दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी थी. उन्होंने कहा कि उन लोगों के गणतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल का मौका दिया जायेगा.