बोतलबंद पानी से ही फैला डायरिया का संक्रमण

बोले मेयर शोभन चटर्जी उचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को दिये गये निर्देश कोलकाता : महानगर में काफी तेजी से फैले डायरिया संक्रमण के मुद्दे पर नौ दिन तक अपने बयान पर अडिग रहने वाले कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने आखिर बुधवार को यह मान ही लिया कि पानी से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 1:53 AM

बोले मेयर शोभन चटर्जी

उचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को दिये गये निर्देश
कोलकाता : महानगर में काफी तेजी से फैले डायरिया संक्रमण के मुद्दे पर नौ दिन तक अपने बयान पर अडिग रहने वाले कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने आखिर बुधवार को यह मान ही लिया कि पानी से ही यह डायरिया का संक्रमण फैला है. बोतलबंद पानी से डायरिया का संक्रमण फैला है. धर्मतल्ला में एक कार्यक्रम में शामिल मेयर से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बोतलबंद पानी से ही डॉयरिया का संक्रमण फैला है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि अंत में जांच में पता चला है कि बोतलबंद पानी से ही डायरिया का यह संक्रमण फैला है और लोग बीमार पड़े हैं.
मालूम हो कि कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने ठीक नौ दिन पहले घटना के समय कहा था कि पानी में कोई दोष नहीं है. पहले निगम ने जांच के लिए पेयजल का सैंपल स्कूल अॉफ ट्रॉपिकल मेडिसीन (एसटीएम) में भेजने का निर्णय लिया था फिर बाद में उसे निगम के लैब में जांच के लिए भेजा गया, तो लैब की रिपोर्ट के आधार पर मेयर ने कहा था कि निगम द्वारा आपूर्ति किये गये पानी में कोई दोष नहीं है. साथ ही पानी में कॉलीफार्म बैक्टीरिया की भी जांच हुई थी.
निगम के अधिकारियों ने पानी में कॉलीफार्म बैक्टीरिया की जांच के आधार पर कहा था कि पानी में 10 फीसदी से अधिक उक्त बैक्टीरिया के पाये जाने पर जल को दूषित माना जाता है लेकिन निगम के पानी में बैक्टीरिया का लेबल एक फीसदी भी नहीं पाया गया था. गौरतलब है कि कोलकाता के 101, 102, 103, 105, 107, 109, 110, 92, 105 समेत कुल आधे दर्जनों से भी अधिक वाड्रों में दो हजार से भी ज्यादा लोग डायरिया से बीमार हुए थे.

Next Article

Exit mobile version