सदन अध्यक्ष ने प्रस्ताव पढ़ने की अनुमति दी, चर्चा से इनकार

सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बंगाल में हुआ : दिलीप कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक अंबानी परिवार की गिरेबां पर हाथ डालने की हिम्मत किसी में नहीं थी. लेकिन इस सरकार ने उस परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखायी. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:56 AM

सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बंगाल में हुआ : दिलीप

कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक अंबानी परिवार की गिरेबां पर हाथ डालने की हिम्मत किसी में नहीं थी. लेकिन इस सरकार ने उस परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखायी. अगर पीएनबी घोटाले में किसी भाजपा नेता का नाम आया, तो उसे पार्टी में नहीं रखा जायेगा. श्री घोष ने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार इस राज्य में हुआ है. 30 से 35 हजार करोड़ रुपये का घोटाला. जिसका कोई हिसाब नहीं है.
व्यक्तिगत धर्मांतरण वैध, छद्य धर्मनिरपेक्षवादी मचा रहे हैं हाय-तौबा : दिलीप
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने कहा कि कानून की अनुमति लेकर व्यक्तिगत धर्मांतरण वैध व संवैधानिक है. इसे लेकर छद्म धर्मनिरपेक्षवादी क्यों हाय-तौबा मचा रहे हैं. श्री घोष ने विधानसभा परिसर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब भारत में बहुत पहले से ही धर्मांतरण हो रहा है, जिनता धर्मांतरण अंग्रेजों के शासनकाल में नहीं हुआ है. उससे अधिक धर्मांतरण स्वतंत्र भारत में हुआ है. आज भारत में जिनते मुस्लिम व इसाई उसमें 90 फीसदी पहले हिंदू ही थे और उन्हें दूसरे धर्म में धर्मांतरित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अाज कोई मुस्लिम की घर वापसी हो रही है, तो इसमें आपत्ति क्यों हो रही है. भारतीय संविधान में इसकी अनुमति दी गयी है और यह कानूनन है.
वास्तव में अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए राजनीतिक पार्टियां हाय-तौबा मचा रही हैं

Next Article

Exit mobile version