सोशल मीडिया फ्रेंडली सांसद को तृणमूल ने पार्टी से बाहर जाने का दिया संकेत
Advertisement
कोलकाता : जिसे दिक्कत है वह जा सकता है पार्टी छोड़कर
सोशल मीडिया फ्रेंडली सांसद को तृणमूल ने पार्टी से बाहर जाने का दिया संकेत अनुपम हाजरा के खिलाफ हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद अनुपम हाजरा के सोशल मीडिया पर बगावती तेवर से बेहद नाराज है. इससे जनता के बीच पार्टी की छवि खराब हो रही है. इसके मद्देनजर […]
अनुपम हाजरा के खिलाफ हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सांसद अनुपम हाजरा के सोशल मीडिया पर बगावती तेवर से बेहद नाराज है. इससे जनता के बीच पार्टी की छवि खराब हो रही है. इसके मद्देनजर तृणमूल महासिचव पार्थ चटर्जी ने साफ कहा कि जिसको दिक्कत हो रही है वह पार्टी छोड़कर जा सकता है. उसके लिए दरवाजा खुला है. पार्थ ने नौ मार्च को कोर कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा करने की बात कही है. उनके मुताबिक अनुपम हाजरा को उनके विवादित पोस्टों के लिए पार्टी की ओर से कई बार सर्तक किया गया है. इसके बावजूद वह नहीं मान रहे हैं. महात्मा गांधी हत्याकांड पर उन्होंने जो लिखा है, उससे पार्टी बेहद नाराज है. पार्थ चटर्जी ने साफ कहा है
कि किसी भी कीमत पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी नहीं की जा सकती है. पार्टी की छवि खराब कर कोई पार्टी में रहना चाहेगा तो यह संभव नहीं है. अगर यह सब करना ही है तो पार्टी छोड़ दें. पार्थ के तेवर देख ऐसा लग रहा है कि पार्टी जल्द ही अनुपम हाजरा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement